Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बाबई अस्पताल में प्रसूता पूजा कीर और उसके नवजात की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पूजा की सास सावित्री बाई ने अस्पताल स्टाफ पर नॉर्मल डिलेवरी कराने के लिए रुपए मांगने का आरोप लगाया है। वहीं रुपए लेनदेन का एक वीडियाे वायरल हुआ है।
अस्पताल में एक काेने में जहां पर लेन देन किया गया वाे सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गया। सावित्रीबाई ने कहा- हमसे नार्मल डिलेवरी करवाने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी। मना किया ताे फिर 15 हजार की मांग नार्मल डिलेवरी के लिए की गई। पूजा पहले से ही लेबर रूम में अंदर थी, स्टाफ ने पूजा काे हमारे साथ हाेशंगाबाद ले जाने नहीं दिया। इसके बाद एक नर्स ने हमसे 10 हजार रुपए लिए।
लापरवाही: जांच करने के लिए नहीं पहुंची टीम
स्वस्थ-जच्चा बच्चा की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की दूसरी लापरवाही सामने आई है। घटना के दूसरे दिन सीएमएचओ की बनाई जांच टीम बाबई नहीं पहुंची। टीम काे सीएमएचओ काे जांच साैंपने के लिए तीन दिनाें का समय दिया गया है। पहले दिन टीम का काेरम पूरा नहीं हाेने के कारण मामले में काेई कार्रवाई शुरू नहीं हाे सकी।
केस से जुड़े दस्तावेजाें में हाे सकती है हेराफेरी
- पहले दिन बुधवार काे स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम बाबई स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंच पाई। टीम का काेरम पूरा नहीं हाे सका था।
- गुरुवार काे महाशिवरात्रि पर अवकाश रहेगा। दाे दिन मिलने पर पूजा के इलाज के सभी दस्तावेजाें में हेराफेरी हाेने की संभावना है। घटना में संलिप्त स्वास्थ्य कर्मचारी व डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ दस्तावेजाें में हेराफेरी कर सकते हैं।
सीएस भोपाल गए थे
तीन सदस्यीय टीम में सिविल सर्जन डाॅ.दिनेश दहलवार भाेपाल मीटिंग में गए थे। इससे टीम पूरी नहीं हाेने के कारण जांच करने बाबई नहीं पहुंची। मैंने तीन दिनाें रिपाेर्ट मांगी है। वाे शेष दाे दिन में पूरी जांच कर साैंपेंगे।
-डाॅ.दिनेश काैशल,सीएमएचओ