Leader: Minister Silavat positive, met three and a half thousand people after CM, minister’s wife also infected 74 new patients, 2 deaths | सीएम के बाद साढ़े तीन हजार लोगों से मिले मंत्री सिलावट पाॅजिटिव, मंत्री की पत्नी भी संक्रमित

Leader: Minister Silavat positive, met three and a half thousand people after CM, minister’s wife also infected 74 new patients, 2 deaths | सीएम के बाद साढ़े तीन हजार लोगों से मिले मंत्री सिलावट पाॅजिटिव, मंत्री की पत्नी भी संक्रमित


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Leader: Minister Silavat Positive, Met Three And A Half Thousand People After CM, Minister’s Wife Also Infected 74 New Patients, 2 Deaths

इंदौर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यह तस्वीर 21 जुलाई की है। इसमें शामिल सीएम चौहान और मंत्री सिलावट पॉजिटिव आ चुके हैं। ईश्वर से कामना है कि ये जल्द स्वस्थ हों और बाकी भी सुरक्षित रहें।

  • 25 जुलाई को मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बाकी नेता क्वारेंटाइन हो गए थे
  • सिलावट ने सांवेर क्षेत्र के गांवों में जाकर करीब साढ़े तीन हजार लोगों से मुलाकात

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी सुनीता भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मंगलवार को भोपाल में अन्य नेताओं के साथ इनकी जांच रिपोर्ट आई, जिसमें ये खुलासा हुआ। चौंकाने वाली बात ये है कि 25 जुलाई को मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बाकी नेता क्वारेंटाइन हो गए थे, लेकिन सिलावट ने खुद को स्वस्थ बताकर न केवल बैठकें कीं, बल्कि सांवेर क्षेत्र के गांवों में जाकर करीब साढ़े तीन हजार लोगों से मुलाकात की। मंगलवार को भी वे सुबह कलेक्टोरेट पहुंचे और वहां वर्चुअल बैठक की। कलेक्टर मनीष सिंह और मीडिया से चर्चा की। इसके पहले सांवेर क्षेत्र की चुनावी तैयारी में जुटे पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्‌डू भी पॉजिटिव आए थे। उधर, मंगलवार को शहर में 74 नए मरीज मिले, जबकि दो लोगों की मौत हो गई।

गांव-गांव में की चौपाल सभाएं, इंदौर की बैठकों में हुए शामिल

रिपोर्ट आने तक सक्रिय रहे सिलावट

  • 21 को सीएम से मिले सिलावट। सांवेर के लोगों को मिलवाया। मंत्री उषा ठाकुर, मालिनी गौड़, राजेश सोनकर साथ थे।
  • 23 – 24 को सांवेर का दौरा, 15 से ज्यादा गांव में चौपाल की।
  • 25 को डबलचौकी में बैठक की, 900 से ज्यादा लोग थे।
  • 26 को भाजपा कार्यालय में बैठक की। जयपालसिंह चावड़ा, सुदर्शन गुप्ता, रमेश मेंदोला, मधु वर्मा भी थे।
  • 28 को कलेक्टोरेट में कॉन्फ्रेंस की। कलेक्टर से चर्चा की। बाहर 20 पत्रकारों से बात की।

तीन दिन में ही क्वारेंटाइन पूरा
मंत्री अरविंद भदौरिया पॉजिटिव आए तो भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर क्वारेंटाइन हुए। भोपाल में 21 व 22 को कुछ लोगों से मिले। मंगलवार को आपदा समिति की बैठक में पहुंच गए।

व्यापारियों से मिलीं चलाया अभियान

  • 21 को लौटी विधायक मालिनी गौड़ 22 को व्यापारिक क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया, कई व्यापारियों से मुलाकात की।
  • 25 को सीएम की रिपोर्ट आते ही क्वारेंटाइन हो गईं।

सीएम की रिपोर्ट के बाद हुईं क्वारेंटाइन
21 को मुख्यमंत्री से मिलने के बाद मंत्री उषा ठाकुर दो-तीन दिन कार्यक्रमों व बैठकों में शामिल हुईं। 25 को सीएम की रिपोर्ट आने पर क्वारेंटाइन हुईं।

0



Source link