- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Kidney Transplant Center Now Comes Out Of Files After Four Years In Hamidia, Patients Will Be Registered From Tomorrow
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अब मरीजों को ट्रांसप्लांट के लिए नहीं जाना पड़ेगा प्राइवेट अस्पताल।
- नर्सेस की ट्रेनिंग, फैकल्टी की नियुक्ति हुई, अप्रैल से शुरू हो सकती है सुविधा
हमीदिया अस्पताल में 4 साल बाद अब किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर फाइलों से बाहर आ गया है। अब ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू करने की कवायद फिर शुरू हो गई है। ये पहला मौका होगा, जब प्रदेश के किसी सरकारी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू किया जा रहा है। गुरुवार को विश्व किडनी दिवस है। इसके एक दिन बाद 12 मार्च से ट्रांसप्लांट के लिए मरीजों के रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे।
इसके लिए उपयोगी मशीनों के साथ ही जरूरी उपकरण के इंस्टॉलेशन शुरू कर दिया गया है। ट्रांसप्लांट का खर्च आयुष्मान पैकेज के अंतर्गत होगा। दरअसल, हमीदिया अस्पताल में 2017 से किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने की कवायद चल रही थी। जबकि शहर के अन्य प्राइवेट अस्पताल हर साल 20 से 25 ट्रांसप्लांट सर्जरी कर रहे हैं। हमीदिया में ट्रांसप्लांट को लेकर नर्सेस की ट्रेनिंग हो चुकी है। फैकल्ट्री की नियुक्ति भी हो गई है। सोटो की मंजूरी मिल चुकी है।
आयुष्मान पैकेज से इलाज… पहली बार प्रदेश के सरकारी अस्पताल में शुरू हो रहा किडनी ट्रांसप्लांट
कहां -कितने ट्रांसप्लांट हुए
- 35-40 किडनी ट्रांसप्लांट हो चुके हैं चिरायु अस्पताल में 2012 से अभी तक
- 110 ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं 2017 से अभी तक बंसल अस्पताल में
- 90 से ज्यादा ट्रांसप्लांट हो चुके हैं सिद्धांता रेडक्रॉस हॉस्पिटल में 2016 से अभी तक
अभी ये खर्च आता है भोपाल में ट्रांसप्लांट का
बंसल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. स्कंद त्रिवेदी ने बताया कि लाइव ट्रांसप्लांट सर्जरी का खर्च करीब 6 लाख रुपए आता है, जबकि कैडेबर का खर्च 7 लाख आता है। चिरायु अस्पताल के यूरोलॉजिस्ट डॉ. अरविंद जोशी ने बताया कि लाइव ट्रांसप्लांट में 5 से 6 लाख रुपए खर्च आता है। सिद्धांता रेडक्रॉस हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. सुबोध वार्ष्णेय ने बताया कि लाइव किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च 5 से 6 लाख आता है।
ये दस्तावेज लाना होंगे डोनर और किडनी लेने वाले को
- आधार कार्ड की कॉपी
- फोटो आईडी- मतदाता पत्र-/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड/पेन कार्ड
- निवास प्रमाण-मतदाता पत्र-/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज के 5 फोटो
- मैरिज सर्टिफिकेट प्रति- यदि आवश्यक हो।
- आयुष्मान कार्ड की कॉपी
- जन्मप्रमाण पत्र की कॉपी।
अभी रोज 10 से ज्यादा मरीजों का किया जाता है डायलिसिस
अभी राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी नहीं होती। सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को डायलिसिस देने के बाद ट्रांसप्लांट के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल जाना पड़ता है। हमीदिया रोज 10 से ज्यादा थर्ड स्टेज वाले किडनी मरीजों का डायलिसिस होता है। इनमें से 50% को ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत है।
कोरोना की वजह से शुरू नहीं हो पाई थी सुविधा
^कोशिश कर रहे हैं कि अप्रैल से किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू की जा सके। कोरोना और दूसरी वजह से यह काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। जरूरी उपकरणों की खरीदी काम चल रहा है। जल्द ही लोगों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी। -डॉ अरुणा कुमार,डीन, गांधी मेडिकल कॉलेज