- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Robbery In Indore Recording Studio Case Revealed, Madhya Pradesh Police Arrested Three People
इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए सभी आरोपियों की उम्र 20 साल से कम है। इनमें सबसे बड़ा सुरेश सिसोदिया है, जिसकी उम्र 19 साल है।
- 24-25 जुलाई की रात में अज्ञात चोरों ने स्कीम -113 स्थित स्पेक्ट्रेल ऑडियो स्टूडियो में धावा बोला था
- पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया, इनमें से तीन चोर नाबालिग, एक पर पहले से कई केस दर्ज
तीन दिन पहले ऑडियो रिकार्डिंग स्टूडियो से 10 लाख रुपए के म्यूजिक उपकरणों की चोरी करने वाले 5 बदमाश हीरानगर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्त में आए आरोपियों में तीन नाबालिग हैं। आरोपियों ने मौज-मस्ती के लिए स्टूडियों का ताला तोड़ दिया और सामान भी चुरा ले गए, लेकिन इन्हें बेचने में इनके पसीने छूट गए, क्योंकि म्यूजिक उपकरण को ठिकाने लगाना आसान नहीं था। सामान को बेचने की फिराक में घूम रहे गिरोह की जानकारी मुखबिर को लगी तो उसने पुलिस को सूचना दे दी। आरोपियों में एक का आपराधिक रिकाॅर्ड है।
हीरानगर पुलिस ने बताया कि 24-25 जुलाई की रात में चोरों ने स्कीम -113 स्थित स्पेक्ट्रेल ऑडियो स्टूडियो का ताला तोड़कर चोरी की थी। चोर यहां से साउंड रिकाॅर्डिंग का सामान, जिसमें 3 मॉनीटर, लेपल माइक, कंडेंसर माइक, मेक मशीन और गिटार सहित करीब 10 लाख रुपए का माल ले गए थे। पुलिस आरोपियों को तलाश ही रही थी इसी दौरान मुखबिर ने गिरोह के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद तीन नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस ने चाेरी गए इलेक्ट्राॅनिक उपकरण बरामद किए
पुलिस ने इनके कब्जे से 40 इंच का एक रनिंग माॅनीटर, 17 इंच का एक माॅनीटर, दो मॉनीटर 21 इंच के, दो मैक मशीन, लोकेशन साउंड, एक लेपल माइक, दो कंडेंसर माइक, एक हेडफोन, एक बीन बैग और एक गिटार बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में संजू उर्फ धीरज पिता अवधेश रघुवंशी निवासी मेघदूत नगर और हर्ष पिता सुरेश सिसोदिया निवासी जिनेश्वर स्कूल के पास सुखलिया सहित तीन नाबालिग शामिल हैं। आरोपी संजू रघुवंशी पर मारपीट, अवैध शराब, अवैध हथियार रखने के आधा दर्जन केस दर्ज हैं।
0