- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- A Soldier From Indore’s Thief Made A Deal For 20 Thousand As A Customer, When The Thief Came To Ujjain With A Bike, The Police Caught Him
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के चोर हेमंत से जीवाजीगंज पुलिस ने बरामद की चोरी की मोटरसाइकिल
- आरेापी की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद
उज्जैन पुलिस ने शातिर वाहन चोर को पकड़ने और उससे चोरी की गाड़ियां बरामद करने के लिए खुद ही ग्राहक बन गई। पुलिस के झांसे में आकर चोर जब चोरी की गाड़ी बेचने आया तो पुलिस ने उसे धर दबोचा। चोर के कब्जे से पुलिस ने तीन गाड़ियां बरामद की है। तीनों इंदौर से चोरी की है। उज्जैन के जीवाजीगंज थाना प्रभारी मनीष मिश्र ने बताया कि कुछ दिनों से मुखबिर से खबर मिल रही थी कि इंदौर का हेमंत नाम का एक चोर उज्जैन में चोरी की गाड़ी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। खबर मिलने पर उन्होंने थाने के सिपाही मनीष यादव और श्याम को ग्राहक बना कर हेमंत से संपर्क किया। सिपाहियों ने तीन दिन तक हेमंत से बात कर उसका भरोसा जीता।
उसके बाद हेमंत ने सिपाही मनीष से 20 हजार में सौदा तय किया। उसके बाद हेमंत चोरी की बाइक लेकर उज्जैन आया तो दानीगेट पर पहले से घेराबंदी करके खड़े टीआई मनीष मिश्र ने उसे दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद हेमंत ने सिपाही मनीष से कहा कि तुमने धोखा दिया। मुझे पहले पता होता तो उज्जैन आता ही नहीं।
पूछताछ के बाद पुलिस ने उससे चोरी की तीन माेटरसाइकिल बरामद की है। हेमंत ने एमपी 09 एनए-5284 नंबर की बाइक भंवरकुआं थानाक्षेत्र, एमपी 09 क्यूएच-5522 अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र व बाइक एमपी 09 एनजे-8820 को जूनी थाना क्षेत्र इंदौर से चुराई थी।