आग में जलकर मां की हुई मौत, मगर 3 साल के बच्‍चे को बचा लाया यह स्‍टार खिलाड़ी

आग में जलकर मां की हुई मौत, मगर 3 साल के बच्‍चे को बचा लाया यह स्‍टार खिलाड़ी


बच्‍चे को आग से दूर ले जाते फिलिप ब्‍लैंक

दरअसल यह खिलाड़ी दोस्‍त के घर पर था, तभी पड़ोस के अपार्टमेंट में आग लग गई, हालांकि इस हादसे में तीन साल के बच्‍चे की मां की मौत हो गई

नई दिल्‍ली. अमेरिका के एक फुटबॉलर ने एक तीन साल के बच्‍चे की जान बचाई है. कालामाजू सेंट्रल हाई स्‍कूल के पूर्व स्‍टार फुटबॉलर फिलिप ब्‍लैंक 10 जुलाई को अपने दोस्‍त के अपार्टमेंट पर थे. तभी उनके करीब एक अपार्टमेंट में आग लग गई. आवाज सुनकर यह युवा खिलाड़ी बाहर की तरफ दौड़ा और देखा कि आग में जलते उस घर की बालकनी में एक मां अपने तीन साल के बच्‍चे को बचाने के लिए मदद मांग रही है. उस मां ने तीसरे फ्लोर से अपने बेटे को फेंका और नीचे खड़े ब्‍लैंक ने उस बच्‍चे को कसकर अपने हाथ में कैच कर लिया और एंबुलेस आने से पहले उन्‍हें कंबल में लपेट दिया.

हादसे में हुई मां की मौतहालांकि इस हादसे में उस मासूम बच्‍चे की मां ने उसका साथ हमेशा हमेशा के लिए छोड़ दिया. ब्‍लैंक ने इसके बाद वाशिंगटन पोस्‍ट से बात करते हुए कहा कि इस बच्‍चे को बचाने के बाद उनका पूरा नजरिया की बदल गया है.

यह भी पढ़ें : 

खेल जगत को बड़ा झटका, इंग्‍लैंड को वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले खिलाड़ी का हुआ निधन

कोरोना को हराने के बावजूद चीन से छिन सकती है इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी, फेडरेशन को नहीं है भरोसा

उन्‍होंने कहा कि इस चीज ने उन्‍हें महसूस करवाया कि जिंदगी कितनी छोटी है और हमें कैसे दूसरों को बचाने की जरूरत है और लोगों से अच्‍छे व्‍यवहार की जरूरत है. ब्‍लैंक ने कहा कि इस हादसे के जरिए वह लाइमलाइट में आना नहीं चाहते. वह उन बच्‍चों की मदद करना चाहते हैं, जिन्‍होंने इस हादसे में अपनी मां को खो दिया.








Source link