- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Extension Of Special Train Duration, Now Reach Haridwar 40 Minutes Earlier, Then Will Arrive In Jabalpur Five Minutes Late
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन को मिला एक्सटेंशन।
- रेलवे बोर्ड ने जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन को एक जुलाई तक दिया एक्सटेंशन
- कटनी स्टेशन पर पांच मिनट की बजाय दो मिनट का होगा स्टॉपेज
जबलपुर से हरिद्वार के बीच संचालित साप्ताहिक ट्रेन को एक बार फिर से रेलवे बोर्ड ने एक्सटेंशन दे दिया। ये ट्रेन अब एक जुलाई तक चलेगी। जबलपुर से जहां बुधवार शाम 6.55 बजे रवाना होकर गुरुवार 1.20 बजे पहुंचेगी। वहीं, हरिद्वार से गुरुवार शाम रवाना होकर जबलपुर में शुक्रवार सुबह 11.20 बजे पहुंचेगी।
जानकारी के अनुसार रेलवे ने इस ट्रेन के कई स्टॉपेज की टाइमिंग में कटौती की है। कटनी में जहां यह ट्रेन पांच मिनट रुकती थी। वहीं, अब इसे दो मिनट का ठहराव दिया गया। स्टॉपेज टाइमिंग में की गई कटौती के चलते ये ट्रेन हरिद्वार जहां 45 मिनट पहले पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 20 मिनट देरी से छूटकर जबलपुर में पांच मिनट देरी से पहुंचेगी।
कटनी में दो मिनट तो सतना में पांच मिनट स्टॉपेज
पश्चिम मध्य रेलवे के मुताबिक इस स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज जोन में कटनी, मैहर, सतना में दिया गया है। सबसे अधिक सतना में ये ट्रेन पांच मिनट रुकेगी। कटनी व मैहर में दो-दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन 02191/02192 का सतना में भी स्टॉपेज 10 की बजाय अब पांच मिनट कर दिया गया है।
ये रहेगी टाइमिंग
सात अप्रैल को जबलपुर से शाम 6.55 बजे ये ट्रेन हरिद्वार रवाना होगी। कटनी में ये ट्रेन अब दो मिनट पहले रात 8.13 बजे पहुंचेगी और स्टॉपेज भी दो मिनट का रहेगा। मैहर में दो मिनट तो सतना में पांच मिनट का स्टॉपेज रहेगा। हरिद्वार गुरुवार दाेपहर 2.05 बजे की बजाय ये ट्रेन 1.20 बजे ही पहुंच जाएगी। वहीं, हरिद्वार से ट्रेन गुरुवार को शाम 4.20 बजे जबलपुर के लिए रवाना होगी। सतना में अगले दिन सुबह 8.45 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होगी। मैहर में 9.13 बजे, कटनी में 10.03 बजे और जबलपुर में सुबह 11.20 बजे पहुंचेगी।