आवास मेला: ऑशिमा डेवलपर्स और मधुबन ग्रुप के महाशिवरात्रि आवास मेले में साइट विजिट और स्पॉट बुकिंग्स

आवास मेला: ऑशिमा डेवलपर्स और मधुबन ग्रुप के महाशिवरात्रि आवास मेले में साइट विजिट और स्पॉट बुकिंग्स


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Site Visits And Spot Bookings At The Mahashivratri Awas Mela Of Aushima Developers And Madhuban Group

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भाेपाल16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • चार दिनों में 14 खास ऑफर्स पाने का शानदार मौका

मध्यभारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी ऑशिमा डेवलपर्स और मधुबन ग्रुप व दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे महाशिवरात्रि आवास मेला में बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं। मेले में ग्राहकों को ऑन स्पॉट बुकिंग पर होंडा एक्टिवा फ्री दी जा रही है। साथ ही जीएसटी फ्री, रजिस्ट्री फ्री, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.67 लाख का सब्सिडी लाभ, विंडो पैनलिंग, एलईडी लाइट्स, 15 प्रतिशत गारंटीड रिटर्न, फॉल सीलिंग, हर रूम में वॉल पेपर, वुडन डोर पैनलिंग, मॉड्यूलर किचन, सीलिंग फैन, वॉटर प्यूरीफायर, सेंट्रल लॉक मेन डोर जैसे फायदे ग्राहकों को मिल रहे हैं। ऑशिमा डेवलपर्स के डायरेक्टर ओपी कृपलानी ने बताया कि सभी प्रोजेक्ट्स रेरा अप्रूव्ड और शासकीय अनुमतियां प्राप्त हैं।

ऑफर के तहत ऑशिमा रॉयल सिटी में 3 बीएचके लग्जीरियस फ्लैट्स 6 लाख के डिस्काउंट व 1 बीएचके फ्लैट्स किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं। ऑशिमा डिवाइन सिटी में 3/4 बीएचके लग्जीरियस डूप्लेक्स और फ्लैट्स 6 लाख के डिस्काउंट में उपलब्ध हैं। यहां कमर्शियल शॉप्स भी हैं। ऑशिमा अनुपमा सिटी में 3 बीएचके डूप्लेक्सेस 6 लाख के डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं। मधुबन ग्रुप के डायरेक्टर सौरभ यादव ने बताया कि ग्रुप के मधुबन सिटी में 3 बीएचके लग्जीरियस डूप्लेक्स 6 लाख के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं।

मधुरम हाईट्स में 2 बीएचके फ्लैट्स और शॉप्स 6 लाख के डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं। मधुबन हाईट्स में प्रीमियम 3 बीएचके फ्लैट्स पर 6 लाख तक का डिस्काउंट पर उपलब्ध है। साथ ही कमर्शियल शॉप्स और स्पेशियस फ्लैट्स भी ऑफर में उपलब्ध हैं। इस प्रोजेक्ट में रहवासियों को मंदिर, सिक्योरिटी गार्ड, सीसीटीवी कैमरा, स्वीमिंग पूल, गार्डन, पॉर्क, क्लब हाऊस, कार पॉर्किंग, जैसे लाभ भी मिलेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link