Every prisoner will have corona test before being sent to the barrack of jail, temporary jails are being made in 14 districts for this | जेल की बैरक में भेजने से पहले हर एक बंदी का होगा कोरोना टेस्ट, इसके लिए 14 जिलों में बनाई जा रही हैं अस्थाई जेल

Every prisoner will have corona test before being sent to the barrack of jail, temporary jails are being made in 14 districts for this | जेल की बैरक में भेजने से पहले हर एक बंदी का होगा कोरोना टेस्ट, इसके लिए 14 जिलों में बनाई जा रही हैं अस्थाई जेल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Every Prisoner Will Have Corona Test Before Being Sent To The Barrack Of Jail, Temporary Jails Are Being Made In 14 Districts For This

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 14 जिलों में अस्थाई जेल बनाई जा रही हैं।

  • गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण अथवा कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उन्हें अलग से तैयार की गई अस्थाई जेल में रखा जाएगा

मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जेलों में कोरोना संक्रमण न फैले, इसके लिए कैदियों के कोरोना टेस्ट के बाद ही उन्हें जेल की बैरकों में रखा जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण अथवा कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उन्हें अलग से तैयार की गई अस्थाई जेल में रखा जाएगा। प्रदेश में इंदौर के साथ ही अन्य 13 जिलों में अस्थाई जेल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। गये हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर में शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास ग्राम असरावद खुर्द को अस्थाई जेल घोषित किया गया है।

इन जिलों में बनाई जा रही हैं अस्थाई जेल
इस प्रकार की अस्थाई जेल ग्वालियर, छिंदवाड़ा, रतलाम, रीवा, शहडोल, सागर, सतना, होशंगाबाद, छतरपुर, बड़वानी, नरसिंहपुर, खंडवा और दतिया में भी बनाई जा रही है। गृह मंत्री ने बताया कि नए बंदियों तथा अग्रिम जमानत पर रिहा बंदियों के जेलों में दाखिल होने से प्रदेश की जेलों में काफी संख्या में बंदियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका है। इसलिए अस्थाई जेल बनाने का निर्णय लिया गया है।

शासकीय भवन को बनाएंगे अस्थाई जेल

महानिदेशक जेल संजय चौधरी ने अस्थाई जेल के प्रबंध करने के लिए संबंधित जिलों के कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि वे अपने जिले के किसी सुरक्षित एवं सुविधायुक्त शासकीय भवन को अस्थाई कारागार घोषित करें। अस्थाई कारागार में समुचित उपचार की सुविधा, चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ सहित उपलब्ध करवाई जाए।

डीजी जेल चौधरी ने अस्थाई कारागार की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था हेतु जेल बल तैनात करने तथा बाह्य सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि अस्थाई कारागार में सीसीटीवी कैमरे, वॉकी-टॉकी आदि सुरक्षा उपकरणों एवं बिजली, पानी, भोजन की व्यवस्था जेल विभाग द्वारा की जायेगी। ऐसे अस्थाई कारागार में जिले की एवं जिले के आस-पास की जेलों के कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी लक्षण वाले तथा कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके बंदियों को रखा जाकर उनका समुचित उपचार कराया जाए, जिससे जेलों में अन्य बंदियों को संक्रमण से बचाया जा सके।

0



Source link