बेटियां होने पर महिला को घर से निकाला: सास बोली- तू बेटा पैदा नहीं कर सकती तो किसी काम की नहीं, घर में रहना है तो हर माह 10 हजार रुपए दे

बेटियां होने पर महिला को घर से निकाला: सास बोली- तू बेटा पैदा नहीं कर सकती तो किसी काम की नहीं, घर में रहना है तो हर माह 10 हजार रुपए दे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Woman Has Two Daughters, The Mother in law Said If You Cannot Produce A Son, If You Are Of No Use, If You Live In The House, Give 10 Thousand Rupees.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो- महिला पहले SP ऑफिस पहुंची और उसके बाद हजीरा थाना, इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है, आरोपी अभी नहीं पकड़े गए हैं

  • बिरला नगर हजीरा की घटना, महिला ने की शिकायत
  • पुलिस ने महिला के सास, ससुर व जेठ पर की FIR

एक नौकरीपेशा महिला को उसके ही सास, ससुर और जेठ ने घर से निकाल दिया है। महिला के दो बेटियां है, लेकिन सास का कहना है कि तू बेटा पैदा नहीं कर सकती, इसलिए उनके किसी काम की नहीं है। वह अपने बेटे की दूसरी शादी करेंगी। साथ ही यह भी कहा कि घर में रहना है तो हर महीने 10 हजार रुपए देने होंगे। घटना चार दिन पहले हजीरा बिरला नगर की है। महिला ने मामले की शिकायत हजीरा थाना में की है। हजीरा पुलिस ने महिला की सास, ससुर व जेठ पर FIR दर्ज कर ली है।

हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर निवासी 38 वर्षीय सुमन लता पत्नी सतीश की राधौगढ़ गुना में शिक्षा विभाग में नौकरी करती हैं। उनकी शादी 8 साल पहले सतीश के साथ हुई थी। शादी के बाद पति से उसने दो बेटियों को जन्म दिया। बेटियों को जन्म देने के साथ ही उसकी सास सुशीला, ससुर गोविंद व जेठ धर्मेन्द्र वर्मा उसे परेशान करने लगे। सास बार-बार कमेंट करती है कि तू बेटा को जन्म नहीं दे सकती, इसलिए वह अपने बेटे की दूसरी शादी करना चाहते हैं। कई बार ससुरालीजन मारपीट करते हैं। पति बचाता है तो उसे भी घर से निकालने की धमकी देते हैं। अभी कुछ दिन पहले महिला से सारे गहने उतरवा लिए और उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला अपनी बेटियों को लेकर मायके पहुंची और वहां से हजीरा थाना आकर मामले की शिकायत की। इस पर पुलिस ने सास-ससुर व जेठ पर मामला दर्ज कर लिया है।

10 हजार रुपए महीना खर्चा मांगती हैं

महिला ने पुलिस को यह भी शिकायत की है कि उसकी सास उससे कहती है कि तू नौकरी करती है। बेटा को जन्म दे या फिर 10 हजार रुपए नहीं महीने का हमें खर्च के लिए दे। तभी इस घर में रह सकेगी। रूपए नहीं देने पर घर से निकाल दिया।

खबरें और भी हैं…



Source link