कलयुगी बेटों की करतूत: 94 वर्षीय पिता को धक्के देकर घर से बाहर निकाला, भूखे-प्यासे बस स्टैंड पर मिले

कलयुगी बेटों की करतूत: 94 वर्षीय पिता को धक्के देकर घर से बाहर निकाला, भूखे-प्यासे बस स्टैंड पर मिले


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

किशोर इकाई को वृद्ध राहतगढ़ बस स्टैंड पर मिले।

  • रहतगढ़ बस स्टैंड का मामला, पुलिस ने वृद्ध को घरौंदा आश्रम में पहुंचाया

मोतीनगर थाना के रहतगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र में कलयुगी बेटों की करतूत सामने आई है। बेटों ने अपने 94 वर्षीय वृद्ध पिता को धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। वृद्ध पिता भूखे-प्यासे बस स्टैंड क्षेत्र में भटकते रहे।

शुक्रवार रात बारिश के बीच स्टैंड परिसर में वृद्ध को पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मोतीनगर पुलिस ने मौके पर विशेष किशोर इकाई की टीम को भेजा। टीम ने वृद्ध को तिली तिराहा स्थित घरौंदा आश्रम पहुंचाया। पूछताछ में वृद्ध ने अपना नाम सुखदीन पिता रामदास (94 निवासी ब्रिज के पास बताया। वृद्ध सुखदीन ने कहा कि उनके दो बेटे हैं, जो निजी कंपनी में नौकरी करते हैं, लेकिन उन्होंने मुझे घर से बाहर निकाल दिया। वह घर में रखते नहीं और न ही खाने को देते हैं। ऐसे में बस स्टैंड पर ही लोगों से मांगकर पेट भर रहा था।

ऐसा लगा, जैसे दो दिनों से खाना न खाया हो

विशेष किशोर इकाई की ज्योति तिवारी ने बताया, मामले की सूचना पर रहतगढ़ बस स्टैंड पहुंचे। जहां वृद्ध गंभीर हालत में पड़े थे। तुरंत वाहन में बैठाकर आश्रम ले जाया गया। जांच कराई गई। साथ ही, आश्रम में खाना खिलाया गया। खाना खाते देख ऐसा लगा, जैसे उन्होंने दो दिनों से खाना नहीं खाया हो। वह बार-बार बोल रहे थे कि भगवान ऐसे बेटे किसी को न दे।

खबरें और भी हैं…



Source link