रावलपिंडी स्टेडियम का नाम शोएब अख्तर स्टेडियम हुआ, अख्तर बाेले- सम्मान के लिए मेरे पास शब्द नहीं

रावलपिंडी स्टेडियम का नाम शोएब अख्तर स्टेडियम हुआ, अख्तर बाेले- सम्मान के लिए मेरे पास शब्द नहीं


शोएब अख्तर ने यह फोटो शेयर की है (फोटो शोएब अख्तर के टि्वटर अकाउंट से)

पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है. अब स्टेडियम को शोएब अख्तर क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. उनके नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

नई दिल्ली. भले ही भारत में किसी स्टेडियम का नाम क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर ना हो. लेकिन पाकिस्तान में ऐसा हुआ है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा गया है. रावलपिंडी स्टेडियम का नाम बदलकर शोएब अख्तर स्टेडियम कर दिया गया है. अख्तर ने स्टेडियम की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘रावलपिंडी के केआरएल स्टेडियम का नाम बदलकर शोएब अख्तर स्टेडियम रख दिया गया है. मेरे लिए ये बेहद सम्मान की बात है. इस पर कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. सच में जो प्यार और सम्मान मुझे इतने वर्षों में मिला है, उसके लिए सभी का शुक्रिया करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.’

उन्होंने कहा कि मैंने पूरी लगन और निष्ठा के साथ पाकिस्तान की सेवा की है, ताकि देश का झंडा ऊंचा रहे. आज और हर दिन मैं अपनी छाती पर गर्व के साथ स्टार पहनता हूं. धन्यवाद पाकिस्तान. जिंदाबाद. शोएब अख्तर ने स्टेडियम की दो तस्वीर भी शेयर की. इसमें बड़े शब्द में शोएब अख्तर क्रिकेट स्टेडियम लिखा नजर आ रहा है. शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज फेंकने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 178 विकेट, वनडे में 247 और टी20 में 19 विकेट लिए हैं. उन्होंने टेस्ट में 12 बार पांच विकेट और 2 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: गौतम गंभीर ने कहा- पंड्या और भुवनेश्वर चोट से वापसी कर रहे, इसलिए अतिरिक्त तेज गेंदबाज को मौका मिलेभारत की बात ही जाए तो कुल 52 ऐसे क्रिकेट स्टेडियम हैं, जहां कम से एक एक इंटरनेशनल मैच खेला गया है. लेकिन एक भी स्टेडियम का नाम क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर नहीं है. दो क्रिकेट स्टेडियम के नाम पूर्व हॉकी खिलाड़ियों के नाम पर रखे गए हैं. इसके अलावा दो स्टेडियम अंग्रेजाें के नाम पर है. इसमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम का नाम गवर्नर लॉर्ड ब्रेबोर्न और कानपुर के ग्रीन पार्क का नाम ब्रिटिश लेडी मैडम ग्रीन के नाम पर रखा गया.








Source link