Nexzu Mobility
इस ई-साइकिल के दोनों वैरिएंट्स 2.5 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं. Roadlark की ड्राइविंग रेंज 80 किलोमीटर की है वहीं Rompus+ की ड्राइविंग रेंज 30 किलोमीटर की है. Roadlark थ्रोटल मोड में 55 किलोमीटर और पेडल मोड में 65 किलोमीटर की रेंज देती है.
अतुल्य का कहना है की ये इलेक्ट्रिक साइकिल बहुत सस्ती है और इसको चलने का खर्च भी बिलकुल न के बराबर आता है. इस साइकिल को 1 किलोमीटर चलाने में सिर्फ 0.2 रुपये का खर्च आता है जबकि पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों में ये खर्च 1.50 रुपये प्रति किलोमीटर से ज्यादा होता है.
यह भी पढ़ें: Video: बाइक पर स्टंट दिखाना लड़की को पड़ा भारी, जानिए ऐसा क्या हुआ
Nexzu Mobility की कीमत – नेक्सजू मोबिलिटी की ये इलेक्ट्रिक साइकिल दो वेरिएंट्स Rompus+ और Roadlark में आती हैं. Rompus+ की कीमत 31,980 (एक्स शोरूम ) रुपये है वहीं इसके रोडलारक वेरिएंट की कीमत 42,317 रुपये (एक्स शोरूम ) है.Nexzu Mobility बैटरी और पावरफुल मोटर – कंपनी ने इसके दोनों वैरिएंट्स Rompus+ और Roadlark में 36V, 250 WUB HUB ब्रशलेस डीसी (BLDC) मोटर दिया है.इस ई-साइकिल में 36V, 5.2 Ah लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो इसको 750 साइकिल बैटरी लाइफ देती है.
यह भी पढ़ें: किसान ने बनाई Electric Car, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 300 किमी
Nexzu Mobility रेंज और चार्जिंग – इस ई-साइकिल के दोनों वैरिएंट्स 2.5 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं. Roadlark की ड्राइविंग रेंज 80 किलोमीटर की है वहीं Rompus+ की ड्राइविंग रेंज 30 किलोमीटर की है. Roadlark थ्रोटल मोड में 55 किलोमीटर और पेडल मोड में 65 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं Rompus+ वेरिएंट थ्रोटल मोड में 20 किलोमीटर और पैडल मोड में 25 किमी की रेंज देती है. इस ई-साइकिल की मोटर और बैटरी पर कंपनी 18 महीने की वारंटी देती है.
Nexzu Mobility डिज़ाइन और फीचर्स – इस ई-साइकिल को 4 रंगों में पेश किया गया है। इसमें रेड, ब्लू, सिल्वर और ब्लैक कलर शामिल हैं. इस साइकिल में कोल्ड रोल स्टील अलॉय फ्रेम का इस्तेमाल करके इसे एक एर्गोनोमिक डिजाइन दिया गया है.इसके साथ ही इसमें इन-बिल्ट हॉर्न्स, हैडलैंप्स और आरामदायक सीट भी दी गई हैं. Rompus+ में फ्रंट सस्पेंशन और ड्यूल डिस्क ब्रेक मिलते हैं.
Nexzu Mobility को कैसे खरीदें – आप इस ई-साइकिल के दोनों वैरिएंट्स को इसके डीलरशिप स्टोर्स या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कंपनी का कहना है की जल्द ही ये साइकिल Amazon और Paytm जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में भी उपलब्ध होंगी