MP में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, CM शिवराज ने डॉ. हर्षवर्धन से मिलकर मांगी वैक्सीन की 81 लाख डोज

MP में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, CM शिवराज ने डॉ. हर्षवर्धन से मिलकर मांगी वैक्सीन की 81 लाख डोज


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मिलकर राज्य के लिए कोरोना वैक्सीन मांगी.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की मुलाकात. प्रशासनिक अधिकारियों को कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से कराने का दिया आदेश.

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर तेजी से फैलने लगा है, जिससे सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन की 81 लाख डोज की मांग की है. मुख्यमंत्री ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात की और उनसे कहा कि एमपी के लिए कोरोना के डोज बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश को कोरोना वैक्सीन के 18 लाख डोज मिले हैं, लेकिन संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए और ज्यादा वैक्सीन की जरूरत है.

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर कहा कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर समेत प्रदेश के कई शहरों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. महाराष्ट्र से लगे जिलों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अभी और सावधानी बरतने की जरूरत है.

भोपाल गैस पीड़ितों की भी बात

आगे पढ़ें








Source link