हीरो ने नए लुक में लॉन्च किए स्कूटर.
हीरो मेस्ट्रो एज 125 में 110.9 सीसी का फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है जो 8.04 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह स्कूटर किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों विकल्प के साथ आता है.
हीरो डेस्टिनी 125 – हीरो डेस्टिनी 125 में 124.6cc का इंजन मिलता है, जो 9 bhp की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हीरो डेस्टिनी का वजन 114 किलोग्राम है और इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप,LED हेडलैंप्स, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल, सर्विस रिमाइंडर और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Video: बाइक पर स्टंट दिखाना लड़की को पड़ा भारी, जानिए ऐसा क्या हुआ
हीरो मेस्ट्रो एज 125 – हीरो मेस्ट्रो एज 125 में 110.9 सीसी का फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है जो 8.04 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह स्कूटर किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों विकल्प के साथ आता है. इस स्कूटर में 5 लीटर का फ्यूल टैंक है और इसका वजन 112 किलोग्राम है. इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑलवेज ऑन हेडलैंप्स और साइड स्टैंड इंडिकेटर मिलते हैं.यह भी पढ़ें: किसान ने बनाई Electric Car, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 300 किमी
Destiny 110 और Maestro Edge 125 की कीमत – स्पेशल एडिशन वाले हीरो डेस्टिनी 125 की कीमत 72,250 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. वहीँ, हीरो मेस्ट्रो एज 110 की कीमत 65,250 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इस स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 61,950 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. हीरो मोटोकॉर्प Xtreme 160R,Splendor+ और Passion Pro जैसी बाइक्स के भी सेलिब्रेशन एडिशन ला चुकी है.