होशंगाबाद21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- काेराेना के खतरे काे भांपकर लाॅज, हाेटल काे काेविड सेंटर बनाने की तैयारी में प्रशासन
जिले में काेराेना संक्रमित राेजाना बढ़ रहे हैं। बुधवार काे जिले में 9 नए संक्रमित मिले। अब तक कुल 181 पाॅजिटिव केस हैं। इनमें 99 केस एक्टिव हैं। बुधवार काे एक भी संक्रमित ठीक नहीं हुआ। सैंपल केवल 324 लिए गए और रिपाेर्ट 132 मिली। जिले के 15 काेविड सेंटर में 785 संक्रमिताें काे रखने की क्षमता (785 पलंग) है। स्कूलाें, छात्रावास, सरकारी भवनाें में बने काेविड और क्वारेंटाइन सेंटराें में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर तक की व्यवस्था नहीं है। इसलिए सैंपलिंग में ढील बरती जा रही है। काेराेना संक्रमण के खतरे काे भांपकर प्रशासन अब भुगतान पर लाॅज, हाेटल में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी में है। यानी सैंपलिंग बढ़ेगी तो संक्रमित निश्चित ही बढ़ेंगे। अभी जिले की संक्रमण दर 11.5 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी दर 42 प्रतिशत है। जिला पंचायत सीईओ मनाेज सरियाम ने बताया काेराेना के मरीज बढ़ रहे हैं। हमारी प्लानिंग हाे गई है। काेविड सेंटर बढ़ाने काे लेकर काम चल रहा है। हम मरीजाें काे तीन श्रेणी में बांटकर इलाज किया जा रहा है।
इन तीन श्रेणी में बांटे मरीज
जिले में काेराेना संक्रमिताें काे तीन क्षेणी में बांटकर उनका इलाज किया जा रहा है। माइल्ड और नाॅन सिंगटाेमेटिक कैटेगरी के संक्रमिताें का जिले के काेविड सेंटराें में ही इलाज हाे रहा है। वहीं तीसरी श्रेणी यानी सीवियर काे भाेपाल के काेविड अस्पताल भेजा जा रहा है।
प्रशासन ने दिया सैंपलिंग बढ़ाने का आदेश
जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग काे सैंपल संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार काे 26 जुलाई काे 240, 27 जुलाई काे 195 और 28 जुलाई काे 433, 29 जुलाई काे 324 सैंपल जिले से लिए गए हैं। लगातार सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है। बुधवार काे जिला पंचायत सीईओ मनाेज सरियाम ने सीएमएचओ डाॅ. सुधीर जैसानी काे जिले में मेडिकल संबंधी सामग्री बुलाने के लिए शासन का पत्र लिखने काे कहा है। उन्हाेंने कहा प्रशासन की मदद की जरूरत पड़ेगी ताे हम मदद करेंगे। जिले में काेराेना सैंपल लेने वाले कंटेनर की कमी की खबर के बाद सीईअाे ने कहा कि इटारसी में 40 और पिपरिया में 150 कंटेनर ही बचे हैं।
इंतजार : मुहिम के बाद मिले दाे वेंटीलेटर ताले में बंद
जिला अस्पताल में तैयार हाे रहे काेविड आईसीयू के लिए स्वास्थ्य विभाग काे दाे वेंटीलेटर मिल गए हैं लेकिन अधिकारी इन्हें अब तक इंस्टॉल नहीं करा पाए। वेंटीलेटर ताले में बंद हैं। बता दें कि जिला अस्पताल में वेंटीलेटर नहीं हाेने के कारण काेराेना संक्रमिताें काे भाेपाल रैफर किया जा रहा है। दैनिक भास्कर ने 11 अप्रैल काे जिला अस्पताल में वेंटीलेटर नहीं हाेने की खबर प्राथमिकता से प्रकाशित की थी। चार महीने बाद जिला अस्पताल काे वेंटीलेटर मिले हैं। जिला अस्पताल में काेराेना मरीजाें के इलाज के लिए अाईसीयू में लगाने का काम अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हाेगा। सिविल सर्जन डाॅ.सतीश नेमा ने बताया अाईसीयू में वेंटीलेटर लगाया जाएगा। इसे लगाने वाले भाेपाल से अाएंगे। भाेपाल में लाॅक डाउन लगा हाेने के कारण स्टाफ नहीं अा पा रहा है। अगस्त के पहले सप्ताह तक लग जाएगा।
0