- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Shooting Of Comedy Webseries Based On Bundeli Culture In Singrampur, Acting By City Actors
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दमोह में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
- विपाक्षा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
रोल साउंड, रोल कैमरा, फुल लाइट्स, क्लैप, एक्शन…। इस तरह की आवाजें बुंदेलखंड के दमोह जिले की सीमा पर स्थित सिंग्रामपुर के मनोरम क्षेत्रों में गूंज रही हैं। क्षेत्र में इन दिनों विपाशा प्रोडक्शन के बैनर तले ‘बारात’ नामक हिंदी हास्य वेबसीरीज की शूटिंग चल रही है। वेबसीरीज के प्रोड्यूसर और निर्देशक समेत डीओपी ने सिंग्रामपुर और इसके आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर गांवों का सीरीज की शूटिंग के लिए चयन किया है। खास है, इसके अभिनेताओं की टीम में थिएटर से जुड़े रहे सागर के कलाकार बड़ी संख्या में काम कर रहे हैं।
बुंदेली परंपरा की बारात पर आधारित है फिल्म की कहानी
वेबसीरीज एक बारात की कहानी है। यह बारात बुंदेली परंपरा की है। विवाह में बुंदेली संस्कृति और संस्कारों का अध्ययन कर इसे फिल्माया जा रहा है। चूंकि वेबसीरीज हास्य पर आधारित है, इसलिए कहानी में चलने वाले हर घटनाक्रम में पंच लाइनों का प्रयोग करते हुए उसे हास्य की चाशनी से तरबतर किया गया है। विपाशा प्रोडक्शन की प्रबंध निदेशक और निर्माता रोहणी नायक का कहना है, मेरे पिता मुकेश नायक (पूर्व विधायक व मंत्री) ने अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा बुंदेली संस्कृति, संस्कार, परंपराएं, रहन-सहन और बोली की मिठास को नजदीक से महसूस किया है। उन्होंने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच के जरिए बुंदेली संस्कृति को लोगों तक पहुंचाने का सपना देखा था, इसलिए मैं भी उनके सपने को पूरा करने के लिए संकल्पित थी।
संयोग से पिता ने गत वर्ष लॉकडाउन के दौरान फिल्म की कहानी लिखी। अब सपना पूरा होने जा रहा है। पहली बार बुंदेली पृष्ठभूमि पर आधारित हिंदी वेबसीरीज को बड़े, नामचीन ओटीटी प्लेटफॉर्म से रिलीज किया जाएगा। वेबसीरीज में शामिल 150 कलाकारों में मुंबई, जबलपुर, भोपाल, सागर, दमोह, टीकमगढ़ और अन्य क्षेत्रों समेत सिंग्रामपुर के आसपास के कलाकार शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर रंगमंच के कुशल कलाकार हैं। वेबसीरीज में सिंग्रामपुर और आसपास के क्षेत्रों के करीब 700 लोग स्क्रीन पर नजर आएंगे।