IND VS ENG: केएल राहुल फिर हुए फ्लॉप (फोटो-एएफपी)
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों में सिर्फ एक रन बना पाए केएल राहुल (KL Rahul), तीसरे टी20 में भी खाता नहीं खोल पाए.
केएल राहुल ने तीन मैचों में महज 1 रन बनाया है. केएल राहुल की पिछली चार टी20 पारियों को देखें तो उन्होंने 3 बार खाता नहीं खोला है. केएल राहुल लगातार एक जैसी गलतियां कर रहे हैं और अब पूर्व क्रिकेटरों का ये कहना है इस बल्लेबाज के खेल में तकनीकी खामियां हैं.
केएल राहुल के खेल में तकनीकी खामियां
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा कि केएल राहुल लगातार एक जैसी गलतियां कर रहे हैं. उनका पांव नहीं निकल रहा है और साथ में उनके बल्ले और पैड के बीच काफी ज्यादा गैप है. केएल राहुल पिछली तीन पारियों में दो बार बोल्ड हो चुके हैं और उन्हें अंदर और बाहर जाती दोनों गेंदों पर दिक्कत पेश आ रही है.IND VS ENG: सूर्यकुमार यादव के Playing 11 से बाहर होते ही टूटा फैंस का दिल, आकाश चोपड़ा ने बताया दुखद
क्या केएल राहुल को अब मिलेगा मौका?
केएल राहुल को पहले दो टी20 मैच में फ्लॉप रहने के बाद तीसरे टी20 में भी मौका दिया गया. टीम इंडिया ने उनपर भरोसा जताया और रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बावजूद उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया. रोहित शर्मा के लिए सूर्यकुमार यादव को तीसरे टी20 में नहीं खिलाया गया. हालांकि अब केएल राहुल लगातार तीन मैचों में फ्लॉप हो गए हैं और चौथे टी20 मैच में उनकी जगह मुश्किल ही नजर आ रही है.