दमोह उप चुनाव की तारीख का ऐलान: आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया, 17 अप्रैल को मतदान, 2 मई को होगी काउंटिंग

दमोह उप चुनाव की तारीख का ऐलान: आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया, 17 अप्रैल को मतदान, 2 मई को होगी काउंटिंग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • MP Damoh By Election Date 2021 Full Schedule Update | Check Details, Voting Will Be Held On April 17

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • उप चुनाव से 9 दिन पहले दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट
  • राहुल ने वर्ष 2018 में राहुल ने शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रहे जयंत मलैया को हराया था

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने दमोह उप चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दमोह में 17 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को मतगणना होगी। यह सीट कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। राहुल ने नवंबर 2020 में हुए उपचुनाव से ठीक 9 दिन पहले बीजेपी का दामन थाम कर कांग्रेस के झटका दिया था।

बीजेपी सूत्रों बताया कि इस सीट से राहुल लोधी ही पार्टी के उम्मीदवार होंगे। राहुल ने वर्ष 2018 के आम चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने बीजेपी के कद्दावर नेता और शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रहे जयंत मलैया को हराया था। कांग्रेस से कौन होगा उम्मीदवार इसकाे लेकर अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया है।

मुख्य राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक चुनाव की घोषणा के साथ ही दमोह जिले में आचार सहिंता लागू हो गई है। जाे सरकार,सभी राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों पर लागू होगी। आयोग ने निर्देश दिए हैं कि नामांकन दाखिल करने के दौरान काेविड के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। नामांकन दाखिल करते समय जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में उम्मीदवार के साथ सिर्फ 2 लोग ही जा सकेंगे। नामांकन जमा करने के दौरान कोई रैली नहीं निकाली जाएगी। सिर्फ 2 वाहनों की अनुमति रहेगी। उम्मीदवार को डोर-टू-डोर कैंेपेन के दौरान सिर्फ 5 लोग ही रहेंगे। रोड शो के दौरान सिर्फ 5 वाहनों की अनुमति रहेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link