ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी सहित एक सपोर्ट स्टाफ का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव; साइना और परुपल्ली कश्यप ने व्यवस्था पर उठाए सवाल

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी सहित एक सपोर्ट स्टाफ का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव; साइना और परुपल्ली कश्यप ने व्यवस्था पर उठाए सवाल


  • Hindi News
  • Sports
  • All England Championship Corona Report Positive Of A Support Staff Including Three Players From The Indian Team; Saina And Parupalli Kashyap Raise Questions On The System Foreign Coach Mathais Boe

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लंदन39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सायना नेहवाल बुधवार से ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप उतरेंगी। 2015 में उपविजेता थीं।

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप शुरु होने से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। तीन खिलाड़ियों सहित एक सपोर्टिंग स्टाफ का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं साइना नेहवाल और उनके पति परुपल्ली कश्यप ने व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट कश्यप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया 36 घंटे से कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है। लेकिन अभी तक नहीं बताया गया है।

वहीं साइना ने आरोप लगाया कि वह ट्रेनिंग नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि 30 घंटे हो गए हैं। अगले दिन टूर्नामेंट शुरु होना है। लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आया है। मुझे ट्रेनिंग नहीं करने दिया जा रहा है और न ही मैं जिम जा सकती हूं।

विदेशी कोच बोले- 14 दिन में पांच बार टेस्ट सभी निगेटिव, अब पॉजिटिव कैसे?

भारत के विदेशी कोच माथिस बोए ने एक स्पोर्ट्स चैनल को बताया कि तीन खिलाड़ी सहित एक स्पोर्टिंग स्टाफ का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है। क्योंकि स्विस ओपन के बाद से ज्यूरिख में दो हफ्ते से क्वारैंटाइन हैं। वहीं 14 दिन पांच बार कोरोना की जांच की गई। सभी रिपोर्ट निगेटिव है। ऐसे में अब पॉजिटिव कैसे हो सकते हैं। हालांकि पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया।

कोरोना की वजह से ताइवान, चीन और दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी नहीं ले रहे हैं भाग
बैडमिंटन की दुनिया का सबसे पुराना टूर्नामेंट ऑल इंग्लैंड बुधवार से शुरू हो रहा है। 1899 से खेला जा रहा टूर्नामेंट पिछले साल लॉकडाउन के पहले आखिरी बैडमिंटन टूर्नामेंट था। इस बार कोरोना के कारण ताइवान, द. कोरिया और चीन ने इससे नाम वापस ले लिया है। यानी महिला सिंगल्स की डिफेंडिंग चैम्पियन ताई जू यिंग इस बार हिस्सा नहीं ले रही हैं। उनके अलावा ओलिंपिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने चोट के कारण नाम वापस ले लिया है। इसलिए वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु और 2015 की रनरअप साइना नेहवाल के पास चैंपियन बनने का अच्छा मौका है। भारत को आखिरी चैंपियन 2001 में पुरुष सिंगल्स में पुलेला गोपीचंद के रूप में मिला था। उनसे पहले, प्रकाश पादुकोश 1980 में विजेता बने थे। महिला में कोई भारतीय खिताब नहीं जीत सकी है।

सेमीफाइनल में यामागुची से हो सकता है सिंधु का सामना, कश्यप के सामने टॉप सीड मोमोता
पांचवीं सीड सिंधु शुरुआती राउंड के मैच जीत जाती हैं तो सेमीफाइनल में उनका सामना तीसरी सीड जापान की अकाने यामागुची से हो सकता है। सिंधु-यामागुची का रिकॉर्ड 10-7 का है। साइना सातवीं सीड डेनमार्क की मिया से भिड़ेंगी। जापान के केंतो मोमोता का यह एक साल बाद पहला टूर्नामेंट है। पहले राउंड में वे भारत के पी. कश्यप से भिड़ेंगे। इसके अलावा किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन, समीर वर्मा और बी साई प्रणीत भारतीय चुनौती पेश करेंगे। डबल्स में भारत की आठ जोड़ियां हिस्सा ले रही हैं।

खबरें और भी हैं…





Source link