कोरोना दे रहा ‘टेंशन’: महाराष्ट्र से आए 117 यात्रियों की एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में 2 लोग पॉजिटिव निकले, 115 की रिपोर्ट निगेटिव, संक्रमितों के पास बैठे लोगों की बनी लिस्ट

कोरोना दे रहा ‘टेंशन’: महाराष्ट्र से आए 117 यात्रियों की एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में 2 लोग पॉजिटिव निकले, 115 की रिपोर्ट निगेटिव, संक्रमितों के पास बैठे लोगों की बनी लिस्ट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Night Curfew In Indore Update, Coronavirus Cases Update; 115 Passengers At Devi Ahilya Bai Holkar Airpot Found COVID Positive

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंंगलवार को शाम तक अलग-अलग फ्लाइट से महाराष्ट्र से आए 117 यात्रियों के सैंपल लिए गए थे।

महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए 48 घंटे पहले की आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य हुई, कोविड टीम ने सभी यात्रियों से करवाया 311 एप डाउनलोड

कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को लेकर एयरपोर्ट पर सख्ती शुरू हो गई है। मंगलवार को मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य जिलों से अलग-अलग फ्लाइट से आए दो यात्री कोरोना संक्रमित निकले हैं। एयरपोर्ट पर ही कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं होने पर 117 यात्रियों की जांच की गई थी। बुधवार को इनमें से 115 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि दो संक्रमित होने पर खलबली मच गई है। हालांकि यात्रियों को पहले ही हाेम क्वारैंटाइन में भेज दिया गया था। अब टीम एक बार फिर से उनकी सीट के आसपास बैठे यात्रियांे की जांच सहित निगरानी करेगी।

महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की मंगलवार से कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है। मंगलवार सुबह सबसे पहले मुंबई से 109 यात्रियों को लेकर इंडिगो की फ्लाइट पहुंची थी। इन यात्रियों से एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी गई। 109 में से 46 यात्री 48 घंटे पहले की आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ लाए थे, जबकि 63 यात्रियों की सैंपलिंग (आरटी-पीसीआर टेस्ट) मौके पर ही की गई। सभी यात्रियों से कहा गया कि जब तक रिपोर्ट नहीं आए वे होम क्वारेंटाइन रहें।

एयरपोर्ट पर दिनभर महाराष्ट्र से आए यात्रियों की कोरोना जांच होती रही। शाम तक कुल 117 यात्रियों के सैंपल लिए गए। इन सैंपलों में से 89 की जांच सेंट्रल लैब में और 28 जांचें सोडानी लैब की में की गई। बुधवार को जब रिपोर्ट जारी की गई तो इनमें से 115 निगेटिव, जबकि 2 पॉजिटिव पेशेंट मिले। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई। पता चला है कि स्वास्थ्य विभाग की एक-एक टीम संक्रमितों के घर पहुंची और उनका स्वास्थ्य परीक्षण िकया है। साथ ही उनके परिजनों की भी जांच की गई। इसके अलावा संक्रमित मरीजों के पास फ्लाइट में कौन-कौन लोग बैठे थे, उस बारे में भी लिस्ट बनाकर उनके घर जांच के लिए टीम को भेजा जा रहा है। एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों से डिक्लेरेशन भी भरवाए जा रहे हैं। साथ ही कोविड टीम ने 311 एप भी डाउनलोड करवा जा रहा है। पूरी प्रक्रिया के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link