सरकार का आदेश: इंदौर के प्रभारी CMHO डा. जड़िया हटाए गए, बड़वानी के प्रभारी सिविल सर्जन डा. सेतिया को दी गई कमान

सरकार का आदेश: इंदौर के प्रभारी CMHO डा. जड़िया हटाए गए, बड़वानी के प्रभारी सिविल सर्जन डा. सेतिया को दी गई कमान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • In Charge Of Indore, CMHO Dr. Jadia Was Removed, The Command Given To Civil Surgeon Dr. Setia In Charge Of Barwani

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राज्य सरकार ने इंदौर, उमरिया और डिंडोरी के प्रभारी सीएमएचओ हटा दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार देर शाम आदेश जारी किए हैं।

  • तीन माह पहले बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने डा. जड़िया को लगाई थी फटकार
  • उमरिया और डिंडौरी के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्थास्थ्य अधिकारी भी बदले गए

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच इंदौर के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डा. प्रवीण जड़िया को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर बड़वानी के प्रभारी सिविल सर्जन व मुख्य अस्पताल अधीक्षक डा. भूरे सिंह सेतिया को इंदौर भेजा गया है। जबकि डा. जड़िया को इंदौर में ही क्षेत्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र का प्रभारी बनाया गया है। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि डा. जड़िया दिसंबर 2018 में इंदौर के प्रभारी सीएमएचओ पदस्थ हुए थे। तीन माह पहले एक रुटीन बैठक में प्रसूति सहायता सहित अन्य कामों में पेंडेंसी को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया को मीटिंग में ही फटकार लगा दी। कलेक्टर ने उन्हें यूजलेस सीएमएचओ तक कह दिया था।तब कलेक्टर ने कहा था कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी का एक्टिव रहना जरूरी है। सीएमएचओ के अंडर में प्रसूति सहायता के कई प्रकरण हैं। कोविड मैनेजमेंट की बहुत सी चीजें हैं। इसके अलावा भी अन्य कई जिम्मेदारियां हैं। ऐसे में जिला अधिकारी गलती करेगा, तो उन्हें डांटना जरूरी है, तभी जनता को रिलीफ मिलेगा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इंदौर में क्षेत्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी डा. विजय अग्रवाल को जिला अस्पताल इंदौर में रिक्त सर्जरी विशेषज्ञ के पद पर पदस्थ किया गया है। उमरिया अौर डिंडोरी जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी बदले गए हैं। डिंडौरी के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरके मेहरा का तबादला इसी पद पर उमरिया किया गया है। उनके स्थान पर डिंडौरी जिला अस्प्ताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डा. रमेश सिंह मरावी को पदस्थ किया गया है। इसी तरह उमरिया के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश श्रीवास्तव को जिला अस्पताल में रिक्त सिविल सर्जन के पद पर पदस्थ किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link