गेहूं की खरीदी: सिवनीमालवा में तमिलनाडु गेहूं 2900 रुपए तक के भाव बिका

गेहूं की खरीदी: सिवनीमालवा में तमिलनाडु गेहूं 2900 रुपए तक के भाव बिका


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिवनी मालवा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बानापुरा कृषि उपज मंडी में बुधवार किसानों का गेंहूं समर्थन मूल्य से अधिक (29 सौ रुपए क्विंटल) खरीदा गया। इसमें बेचा जाने वाला गेहूं तमिलनाडु का है, जिससे क्षेत्र के किसान बोनी भी कर रहे है। यह गेहूं बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ था। साथ ही इसे किसान अधिक रुपए देकर खरीद रहे है। गेंहूं समर्थन मूल्य से अधिक में खरीदने वाले और तमिलनाडु से गेहूं का बीज लाकर किसानों को देने वाले, संजीत अग्रवाल ने बताया कि इस साल कुछ किसानों को बोनी करने के लिए तमिलनाडु से बीज यह कह कर दिया था कि इस बीज से उत्पादित गेंहूं को हम स्वमं 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेंगे। जिसकी मंडी में बुधवार तमिलनाडु के गेहूं की इस वेरायटी को 2900 रुपए क्विंटल खरीदा गया है। वहीं आशीष अग्रवाल ने बताया की, इस गेहूं का बीज तमिलनाडु से बुलाया गया था। इससे रवा बनता है। इस साल लगभग 150 क्विंटल गेहूं बुलाया था।

यह है बीज की खासियत: इस बीज की खासियत यह है कि यह गेंहूं एक एकड़ में मात्र 50 किलो लगता है। वही खाद सहित कीटनाशक दवाओं की भी इसमें कम ही जरूरत होती है। इसकी फसल को केवल तीन पानी की आवश्यकता होती है। जिसके चलते उम्मीद है कि भविष्य मे किसान इसे कॉफी पसंद केरेगे।

खबरें और भी हैं…



Source link