ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु की जीत के साथ अभियान की शुरुआत; श्रीकांत और कश्यप हार कर बाहर

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु की जीत के साथ अभियान की शुरुआत; श्रीकांत और कश्यप हार कर बाहर


  • Hindi News
  • Sports
  • All England Badminton Championships Start Of The Campaign With The Victory Of World Champion PV Sindhu; Srikanth And Kashyap Out After Losing

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लंदन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए वुमन सिंगल्स में मलेशिया की 32 वें नंबर की सोनिया चिया को 21-11, 21-11 से शिकस्त दी। 

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु ने बुधवार को जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। वहीं पुरुषों के सिंग्लस में किदाम्बी श्रीकांत और पारूपल्ली कश्यप को हार सामाना करना पड़ा। वहीं वुमन डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्‌डी की जोड़ी भी दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं। इनके अलावा पुरुषों के डबल्स में भी सात्विकसाईराज रंकीरेड्‌डी और चिराग शेट्‌टी की जोड़ी भी जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गई है।

दूसरे राउंड में पांचवीं वरियता प्राप्त डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफर्सन से भिड़ेंगी

ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए वुमन सिंगल्स में मलेशिया की 32 वें नंबर की सोनिया चिया को 21-11, 21-11 से शिकस्त दी। 38 मिनट तक चले इस मुकाबले में पहले सेट में दोनों खिलाड़ी शुरुआत में 7-7 की बराबरी पर रहीं। उसके बाद सिंधु ने टाई ब्रेक में 3 पॉइंट अर्जित कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया। वहीं दूसरे सेट में सोनिया 10-8 से आगे रहीं। लेकिन सिंधु ने वापसी करते हुए 11-10 की बढ़त बना ली। फिर दोनों 17-17 की बराबरी पर रहीं। लेकिन सोनिया की गलितयों का फायदा उठाते हुए सिंधु ने 3 पॉइंट लेकर इसे जीत लिया। अब वह अगले दौर में पांचवीं वरियता प्राप्त डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफर्सन से भिड़ेंगी।

अश्विन और सिक्की की जोड़ी ने नयापा ऐमसार्ड और नूनताकर्ण ऐमसार्ड को हराया
इससे पहले वुमन डबल्स के खेले गए मुकाबले में अश्विन और सिक्की की जोड़ी ने थाईलैंड बेनयापा ऐमसार्ड और नूनताकर्ण ऐमसार्ड की जोड़ी को 21-14, 21-12 से हराया। इस जोड़ी का सामान अगले दौर में छठी वरियता प्राप्त बुल्गारिया की गैब्रिएला स्टोएवा और स्टेफानी स्टोएवा की जोड़ी से होगा।

सात्विक और चिराग का अगले दौर में स्विस ओपन के विजेता से मुकाबला
जबकि पुरुषों के डबल्स में सात्विक और चिराग की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने इंग्लैंड के निखार गर्ग और भारत के अनिरूद्ध मायेकर की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 19 मिनट में 21-7 21-10 से हरा दिया। वहीं सात्विक और चिराग की भिड़ंत डेनमार्क के किम अस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रास्मुसेन से होगी। डेनमार्क की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को स्विस ओपन में हराकर खिताब जीता था।

श्रींकात को गैर वरियता प्राप्त खिलाड़ी ने हराया
वहीं पुरुषों के सिंगल्स में आठवीं वरियता प्राप्त श्रीकांत को आयरलैंड के गैर वरीयता प्राप्त एनगुयेन नहाट से हार का सामना करना पड़ा। एक घंटे तक चले ग इस मुकाबले में पहला सेट नहाट ने 21-11 से जीता। उसके बाद दूसरा श्रीकांत ने 21-15 से लिया। फिर नहाट ने वापसी करते हुए तीसरा सेट 21-12 से जीत कर मैच को जीत लिया। वहीं कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट कश्यप को जापान के शीर्ष वरीय वरियता प्राप्ता केंटो मोमोटा ने हराया।

अन्य नतीजों में मलेशिया के ओंग यियू सिन और टियो ए यि की जोड़ी ने भारत के एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला को 21-13 21-12 से हराया। वहीं जाकामपुडी मेघना और पूर्विशा एस राम की महिला जोड़ी भी डेनमार्क की एलेक्सांद्रा बोजे और मेटे पौलसेन से 10-21 15-21 से हारकर बाहर हो गई।

खबरें और भी हैं…



Source link