- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Charges On Three Colleagues, Complaint From Departmental Officers, Action Not Taken Even After Assurance, Then FIR Lodged In Kundam Police Station
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिला नर्स के साथ उसके ही तीन सहकर्मी ने छेड़छाड़ किया।
- कुंडम अस्पताल का मामला, तीनों आरोपियों पर प्रकरण दर्ज
- शहर से अप-डाउन करती है पीड़िता, 16 जनवरी को आरोपियों ने वारदात को दिया था अंजाम
कुंडम शासकीय अस्पताल में कार्यरत महिला नर्स के साथ वहीं के तीन सहकर्मियों द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। हैरानी की बात ये है कि दो महीने तक नर्स को विभागीय अधिकारी दबाव डालकर चुप कराए थे। आश्वस्त किया था कि तीनों पर विभागीय कार्रवाई होगी। पर दो महीने बाद भी कुछ नहीं हुआ तो महिला नर्स थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार सदर पेंटीनाका निवासी 40 वर्षीय महिला कुंडम के शासकीय अस्पताल में नर्स है। वह घर से अप-डाउन करती है। बीते 16 जनवरी को महिला नर्स ड्यूटी खत्म होने के बाद अस्पताल के बाहर घर जाने के लिए निकल रही थी। जैसे ही गेट पर पहुंची, तभी वहां पहले से खड़े सहकर्मी बल्देव भवेदी, आशीष धुर्वे और सुरेन्द्र उद्दे ने बुरी नीयत से उनका हाथ पकड़ लिया। उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। महिला नर्स की चीख सुनकर आसपास खड़े स्थानीय लोगों दौड़े, तब तीनों आरोपी भाग गए।
दो महीने बाद नर्स ने थाने पहुंच कर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया
महिला नर्स इस छेड़छाड़ की वारदात से बहुत डर गई थी। उसने अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी। अन्य विभागीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी लगी। पर महिला को ही चुप करा दिया गया। कहा गया कि बेवजह अस्पताल और उसकी बदनामी होगी। तीनों के खिलाफ विभागीय स्तर पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। पीड़िता के मुताबिक वह दो महीने तक कार्रवाई का इंतजार करती रही। इसके बाद 16 मार्च को वह थाने पहुंची और छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कराया। टीआई कुंडम प्रताप सिंह मरकाम के मुताबिक तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी वे अस्पताल से भी गैर हाजिर चल रहे हैं।