Ruckus In Ujjain Govardhan Dham Nagar: Woman Sit On Apartment Balcony | अपार्टमेंट की खिड़की के छज्जे पर जाकर बैठ गई युवती, पास आने पर देने लगी कूदने की धमकी, पुलिस ने बमुश्किल नीचे उतारा

Ruckus In Ujjain Govardhan Dham Nagar: Woman Sit On Apartment Balcony | अपार्टमेंट की खिड़की के छज्जे पर जाकर बैठ गई युवती, पास आने पर देने लगी कूदने की धमकी, पुलिस ने बमुश्किल नीचे उतारा


उज्जैन22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

काफी देर तक लोग युवती को नीचे उतारने की कोशिश करते रहे, नहीं मानने पर पुलिस को सूचना दी।

  • उज्जैन के गोवर्धन धाम नगर की घटना, पुलिस बोली – युवती 5 महीने से मानसिक रूप से परेशान चल रही है
  • रहवासी की माने तो युवती अपनी सगी मां के पास जोधपुर जाना चाहती है, इसी को लेकिर उसने हंगामा किया

उज्जैन के गोवर्धन धाम नगर में गुरुवार शाम उस समय हंगामा मच गया, जब सलोनी नामक एक युवती पारिवारिक कारणों के चलते एक मल्टी की खिड़की के छज्जे पर जाकर बैठ गई। इसकी सूचना मिलते ही उज्जैन नीलगंगा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल युवती को छज्जे से नीचे उतारा।

उज्जैन के गोवर्धन धाम नगर में रहने वाली सलोनी ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। अपार्टमेंट के खिड़की के छज्जे पर बैठी युवती आत्महत्या की धमकी दे रही थी। रहवासियों ने सलोनी को उतारने की काफी कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सलोनी को काफी समझाने की कोशिश की, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने युवती को छज्जे पर से उतारा।

पुलिस ने बताया कि युवती 5 महीनों से मानसिक रूप से परेशान है। रहवासी की माने तो युवती अपनी दूसरी मां के पास रहती है और वह अपनी सगी मां के पास जोधपुर जाना चाहती है। इसे लेकर युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0



Source link