उज्जैन में आरटीओ एजेंट के ऑफिस में छापा: कई गोपनीय दस्तावेज मिले, आरोपी फरार; एडीएम बोले- RTO की भी हो सकती है मिलीभगत

उज्जैन में आरटीओ एजेंट के ऑफिस में छापा: कई गोपनीय दस्तावेज मिले, आरोपी फरार; एडीएम बोले- RTO की भी हो सकती है मिलीभगत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Several Confidential Documents Were Found, The Accused Absconded; ADM Said RTO Can Also Be Complicit

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार दोपहर टीम के साथ आरटीओ एजेंट के ऑफिस में एडीएम ने छापा मारा।

जिला प्रशासन ने गुरुवार को भरतपुर क्षेत्र में आरटीओ के एजेंट प्रदीप शर्मा के ऑफिस पर छापा मारा। वह अपने ही कार्यालय से पूरा आरटीओ ऑफिस संचालित कर रहा था। एजेंट के कार्यालय से बड़ी मात्रा में सरकारी दस्तावेज, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड समेत अन्य कागजात मिले हैं। कार्रवाई की खबर पहले ही आरोपी को लग गई थी। इस कारण वह पहले ही फरार हो गया। कार्रवाई एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी के नेतृत्व में की गई। इधर, एडीएम ने कहा कि मामले में आरटीओ संतोष मालवीय की भी मिलीभगत लग रही है। उन पर भी कार्रवाई के लिए कलेक्टर को लिखा जाएगा।

प्रशसन को लगातार आरटीओ में हो रही धांधली मिल रही थी। इसके बाद गुरुवार को एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने अधीनस्थ अधिकारियों को साथ यातायात कार्यालय के पास संचालित हिंद यातायात एजेंसी के एजेंट प्रदीप शर्मा के कार्यालय पर छापा मारा। अधिकारियों ने यहां तालाशी ली। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में गोपनीय दस्तावेज मिले, जिन्हें आरटीओ कार्यालय में होना था। इसके अलावा बड़ी मात्रा में लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज भी मिले हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link