भारत vs इंग्लैंड टी-20 में रिकॉर्ड्स: सूर्यकुमार करियर की पहली बॉल पर सिक्स लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज; विराट को दो बार स्टंप कराने वाले पहले गेंदबाज बने रशीद

भारत vs इंग्लैंड टी-20 में रिकॉर्ड्स: सूर्यकुमार करियर की पहली बॉल पर सिक्स लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज; विराट को दो बार स्टंप कराने वाले पहले गेंदबाज बने रशीद


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs England 4th T 20 Records Suryakumar Yadav 3rd Batsman To Hit Six On Career First Ball; Rashid Became First Bowler To Get Virat Kohli Stumped Twice

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अहमदाबाद10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी-20 में डेब्यू पारी खेलने उतरे सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर को सिक्स लगाया। वे ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले सोहेल तनवीर और मंगालिसो मोसेहले ऐसा कर चुके हैं। वहीं, आदिल रशीद किसी भी फॉर्मेट में विराट कोहली को 2 बार स्टंप कराने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए।

टी-20 में डेब्यू पारी की पहली गेंद पर सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज खिलाफ जगह, साल
सोहेल तनवीर भारत जोहानेसबर्ग, 2007
मंगालिसो मोसेहले श्रीलंका सेंचुरियन, 2017
सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड अहमदाबाद, 2021

रोहित ने टी-20 फॉर्मेट में 9 हजार रन पूरे किए
रोहित ने मैच में 12 रन बनाए। उन्होंने 11 रन बनाते ही टी-20 फॉर्मेट में 9000 रन भी पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। रोहित ने टी-20 में 329 पारियों में 9001 रन बनाए हैं। कोहली 288 पारियों में 9,651 रन बनाकर टॉप पर हैं।

रोहित ने सिक्स लगाकर की मैच की शुरुआत
रोहित ने इस मैच की शुरुआत छक्के से की। उन्होंने आदिल रशीद की पहली बॉल को सिक्स के लिए भेजा। वे टी-20 में ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले कामरान अकमल, करीम सादिक, ड्वेन स्मिथ (2 बार), मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो और हजरतुल्लाह जजई ऐसा कर चुके हैं।

सूर्यकुमार ने डेब्यू पारी में लगाई फिफ्टी
सूर्यकुमार ने मैच में 31 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। वे टी-20 में डेब्यू पारी में फिफ्टी लगाने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बने। उनसे पहले अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रोहित शर्मा और रॉबिन उथप्पा डेब्यू पारी में फिफ्टी लगा चुके हैं। सूर्यकुमार ने इस सीरीज के दूसरे ही मैच में डेब्यू किया था, लेकिन तब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

रशीद विराट को दो बार स्टंप कराने वाले पहले गेंदबाज
रशीद ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने विराट को बटलर के हाथों स्टंप कराया। उस वक्त विराट 1 रन बनाकर खेल रहे थे। वे इंटरनेशनल करियर में विराट को दो बार स्टंप कराने वाले पहले गेंदबाज हैं। इससे पहले 2018 में नॉटिंघम में राशिद और बटलर की जोड़ी ने ही विराट को स्टंप किया था।

जेसन के टी-20 इंटरनेशनल में हजार रन पूरे
इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने 40 रन की पारी खेली। वे 6 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल में हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के छठे बल्लेबाज बने। टी-20 इंटरनेशनल में उनसे पहले इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, बटलर, एलेक्स हेल्स, केविन पीटरसन और बेयरस्टो हजार रन बना चुके हैं। जेसन के 42 टी-20 में 1034 रन हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link