हादसा: आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मारकर डिवाइडर की रैलिंग से टकराया ट्रक

हादसा: आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मारकर डिवाइडर की रैलिंग से टकराया ट्रक


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बिजासन घाटएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रक चालक को निकालकर सिविल अस्पताल भेजा गया।

नेशनल हाईवे स्थित गवाड़ी गांव के पास गुरुवार को एक ट्रक गति अवरोधक पर धीमे हुए ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर की रैलिंग से टकरा गया। कैबिन क्षतिग्रस्त होने से चालक के पैर फंस गए। क्रेन की सहायता से कैबिन खींचकर उसे निकाला गया।

नीमच से बैंगलुरु जा रहा ट्रक गवाड़ी के पास आगे चल रहे अज्ञात ट्रक से टकराया और डिवाइडर की रेलिंग में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रक का कैबिन क्षतिग्रस्त हुआ और चालक ट्रक के स्टेयरिंग में फंस गया। सूचना मिलने पर बिजासन चौकी पुलिस और जामली टोल प्लाजा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। क्रेन और ग्रामीणों की मदद से मशक्कत के बाद चालक को ट्रक से बाहर निकाला।

समझाइश के बाद चालक गया अस्पताल – हादसे में चालक बलदेवसिंह चंदनसिंह (60) निवासी जालंधर पंजाब का पैर फ्रैक्चर हो गया था। फिर भी वो अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं था। हाईवे एंबुलेंस के कर्मचारी, डॉक्टर और पुलिस की समझाइश के बाद चालक मान गया। इसके बाद उसे सेंधवा सिविल अस्पताल भेजा गया।

खबरें और भी हैं…



Source link