Bajaj Pulsar 180 चार नए रंग में होगी लॉन्च, स्पोर्टी व्हाइट कलर होगा इसमें खास, जानें सबकुछ

Bajaj Pulsar 180 चार नए रंग में होगी लॉन्च, स्पोर्टी व्हाइट कलर होगा इसमें खास, जानें सबकुछ


नई पल्सर 4 नए कलर में जल्द होगी लॉन्च.

बजाज ऑटो ने नई Bajaj Pulsar 180 के फ्रंट फेंडर और इंजन काउल पर फाइबर टेक्सचर के साथ रियल पैपल पर 180 का बैज दिया है. इसके साथ ही नई बाइक्स में कलर को मैच करते हुए रिम टेप्स का बखूबी इस्तेमाल किया गया है. जो नई Pulsar 180 को स्पोर्टी लुक देता है.

नई दिल्ली. देश की जानी मानी टू-व्हीलर निर्माता बजाज ऑटो अपनी सबसे पॉपुलर Pulsar 180 को 4 नए रंगों में लॉन्च करने वाली है. अभी तक आपने Pulsar 180 को ब्लैक, सिल्वर, ऑरेंज और रेड कलर में देखा होगा. लेकिन अब बजाज ऑटो अपनी Pulsar 180 को मैटे रेड, मैटे ब्लू, मून व्हाइट और ब्लैक कलर में लॉन्च करने वाली है. जो देखने में पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक बनाते हैं.

डीलर्स के पास पहुंचना शुरू हुई नई Pulsar 180 – जेट व्हील्स नाम के यूट्यूब चैनल ने Pulsar 180 बाइक का वीडियो जारी किया है. जिसमें नई पल्सर 4 नए रंगों में दिखाई दे रही है. वहीं यूट्यूब चैनल के अनुसार नई पल्सर डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें: Skoda Kushaq भारत में लॉन्च हुई, यहां देखें इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स

नई Pulsar 180 में कितना हुआ बदलाव- बजाज ऑटो ने नई पल्सर के फ्रंट फेंडर और इंजन काउल पर फाइबर टेक्सचर के साथ रियल पैपल पर 180 का बैज दिया है. इसके साथ ही नई बाइक्स में कलर को मैच करते हुए रिम टेप्स का बखूबी इस्तेमाल किया गया है. जो नई Pulsar 180 को स्पोर्टी लुक देता है.नई Pulsar 180 के फीचर्स में बदलाव – नई पल्सर के मैकेनिज्म में बदलाव किया गया है और साथ ही इसके फीर्च में कोई बदलाव नहीं किया गया. नई पल्सर के फीचर्स पुरानी पल्सर के सामन ही है. जिसमें  ट्वीन डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s) के साथ हाइलोजन हेडलैंप, टिंटेड वाइजर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मसक्यूलर फ्यूल टैंक, इंजन काउल, स्पलिट स्टाइल सीट्स और स्पोर्टी पिलन ग्रैब रेल्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Scraping Policy नितिन गडकरी ने लोकसभा में किया स्क्रैपिंग पॉलिसी का ऐलान, जानें आपको कितना होगा फायदा

नई Pulsar 180 का इंजन – नई पल्सर में आपको 178.6 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 16.76bhp की पावर और 14.52Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में ट्विन साइडेड सस्पेंशन दिया गया है. दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है.

नई Pulsar 180 की कीमत- नए रंगों में उपलब्ध होने वाली  Pulsar 180 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है. इस बाइक्स की कीमत मौजूदा पल्सर 180 से थोड़ी ज्यादा हो सकती है.








Source link