- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Mahakal Temple Ujjain | No Entry For Public To Shree Mahakaleshwar Jyotirling In Madhya Pradesh Ujjain
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों को अभी भी अपने भगवान से थोड़ी दूरी बनाकर रखनी होगी। कोरोना के बढ़ते संकट ने महाशिवरात्रि के बाद भस्मआरती में भक्तों के शामिल होने की आस को फिर से खत्म कर दिया है। लगातार मरीजों के आने के सिलसिले को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश और भस्मआरती में शामिल होने की प्रक्रिया को फिर से आगे बढ़ा दिया है। वहीं, मास्क के बिना ना भक्त और ना ही पंडे-पुजारी मंदिर में किसी को भी अब प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बात दें कि कुछ दिन पहले महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि महाशिवरात्रि के बाद पहले सोमवार से भस्म आरती में भक्तों को प्रवेश मिलने लग जाएगा।
उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने जानकरी देते हुए बताया की महाकाल मंदिर में भक्तों को प्रवेश पहले जैसे ही प्री बुकिंग से ही दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि धारा 144 के तहत जो आदेश जारी किए गए हैं, उसमें मार्केट के बंद होने के समय को लेकर कोई बात शामिल नहीं है। मंदिर से संबंधित व्यवस्थाओं में प्री बुकिंग से दर्शन की व्यवस्था अभी जारी रहेगी। एक दो दिन में अलग-अलग स्लॉट में बुकिंग करवाने वाले श्रद्धाआें की संख्या घटाने को लेकर निर्णय लेंगे। भस्म आरती और गर्भगृह में प्रवेश पहले से ही प्रतिबंधित है। हम 15 मार्च के बाद पाबंदी को हटाने वाले थे, लेकिन अब हालात को देखते हुए प्रतिबंध जारी रहेगा। अभी रोजाना एक स्लॉट में 1500 भक्तों को अनुमति मिल रही है, जिसे घटाकर करीब 1000 से 1200 किया जा सकता है।
मंदिर में बिना मास्क के आवाजाही को लेकर की यह गंभीर मुद्दा है। महाकाल मंदिर में बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर कलेक्टर का कहना है कि अभी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की है कि उन्हें अलग से चिन्हित किया जा सके। हालांकि हम विशेष दिशा-निर्देश के साथ ही प्री बुकिंग एप पर कुछ ऐसी व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से कर लें तो कोरोना संकट से काफी हद तक निजात मिल सकती है।
21 मार्च 2020 के बाद से बंद है गर्भगृह में प्रवेशबता दें कि गतवर्ष काेरोना संकट बढ़ने के साथ ही महाकाल में आम और खास सभी के लिए दर्शन व्यवस्था बंद कर दी गई थी। कोरोना संकट में थोड़ा काबू पाने के बाद 9 जून 2020 को भक्तों के लिए फिर से बाबा महाकाल के पट खुल गए थे। हालांकि एहतियात के तौर पर भस्मआरती में भक्तों के शामिल होने पर रोक थी।