- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Sir, The Villagers Around The Sand Mafia, Ghana Ghat And Dadda Ghat Are Threatening Us, Reaching The SP Office And Requesting Security
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेत माफिया द्वारा अवैध खनन एवं स्टॉक करने संबंधी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने जो कार्रवाई घाना घाट एवं दद्दा घाट में की है, उसके बाद यहाँ रहने वाले परिवारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि माइनिंग विभाग द्वारा हुई कार्रवाई के बाद लगातार दबंग रेत माफिया द्वारा उन्हें धमकियाँ दी जा रही हैं।
अपनी इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को कई पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे। जहाँ उन्होंने स्वयं को सुरक्षा दिलाने की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है। इस संबंध में यहाँ पहुँचे संजय पटैल, सुखचैन एवं परम पटैल सहित अन्य युवकों ने बताया कि वे सभी घाना घाट एवं दद्दा घाट में रहते हैं। बीते 17 मार्च को जिला प्रशासन एवं माइनिंग विभाग ने अवैध खनन करने वाले माफिया पर कार्रवाई की थी।
इस दौरान रेत एवं कुछ नावों को भी जब्त किया गया था। इसी संदेह पर गाँव के कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा बीती शाम घाना बस स्टॉप के पास खड़े होकर पहले तो गालियाँ दी गईं और इसके बाद सभी को जान से मारने की धमकी देकर वे यहाँ से चले गए।
पीड़ितों का यह भी आरोप है कि इन दिनों रेत माफिया जिस तरह से क्षेत्रीय परिवारों को धमकियाँ दे रहा है, उससे वे परेशान हैं और उनके साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है, जिससे बचाने पुलिस विभाग को तत्काल कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।