यात्रा: होली पर मथुरा जाने वालीं 6 ट्रेनें फुल, कोई सीट खाली नहीं

यात्रा: होली पर मथुरा जाने वालीं 6 ट्रेनें फुल, कोई सीट खाली नहीं


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण लाेग मुंबई और गोवा के टिकट करा रहे रद्द

हाेली पर मथुरा, वृंदावन के लिए अंचल से बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं। इस कारण 27 और 28 मार्च को मथुरा जाने वाली सचखंड और दक्षिण एक्सप्रेस में सभी श्रेणी के सभी कोच में सीटें फुल हो चुकी हैं। पंजाब मेल और झेलम एक्सप्रेस में जनरल, स्लीपर और थर्ड एसी कोच की सभी सीटें 27 मार्च को फुल हैं।

उधर, कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के कारण लाेग अब मुंबई जाने से बच रहे हैं। जिन्होंने होली पर मुंबई और गोवा के लिए ट्रेनों में टिकट बुक कराया था, वे अब टिकट निरस्त करा रहे हैं। शुक्रवार को 125 यात्रियों ने मुंबई, गोवा, जम्मू सहित अन्य शहरों के लिए टिकट निरस्त कराए। उधर, बेंगलुरु, काेलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट में सीटें लगभग फुल हैं।

दो दिन पहले तक ग्वालियर से होकर भोपाल और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग थी, लेकिन अब यात्री टिकट रद्द करा रहे हैं। इससे ट्रेनों में न सिर्फ वेटिंग कम हो रही है। शुक्रवार को आईआरसीटीसी के पोर्टल पर सीटों की स्थिति देखने पर वेटिंग कम करने के साथ खाली मिलीं। दरअसल, महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना कहर बरपा रहा है। इससे यात्री अब होली पर मुंबई और उससे सटे शहरों में जाने से कतरा रहे हैं

खबरें और भी हैं…



Source link