Ind vs Eng: Team India की धमाकेदार जीत के बाद Kohli ने Rohit को लगाया गले, वायरल हो रहा ये Video

Ind vs Eng: Team India की धमाकेदार जीत के बाद Kohli ने Rohit को लगाया गले, वायरल हो रहा ये Video


अहमदाबाद: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को शुक्रवार को खेले गए आखिरी और निर्णायक टी20 मुकाबले में 36 रनों से मात देकर 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. भारत (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 224 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रनों पर रोक दिया.

कोहली ने रोहित को लगाया गले

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस धमाकेदार सीरीज जीत के बाद सबसे पहले टी-20 और वनडे उपकप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को गले लगाया. विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच इस अच्छी बॉन्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरे थे कोहली 

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टी-20 मैच में ओपनर केएल राहुल की जगह तेज गेंदबाज टी. नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और कप्तान विराट कोहली ने ओपनिंग करने का फैसला किया, जो हिट साबित हुआ. विराट कोहली ने नाबाद 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम इंडिया का स्कोर 224 रनों तक पहुंचाया.

रोहित और कोहली ने की विस्फोटक बैटिंग 

विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 34 गेंदों पर 64 रन बनाए. रोहित शर्मा की पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे. कोहली ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की. टीम इंडिया (Team India) की इस सीरीज जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रहे, जिन्होंने इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 231 रन बनाए. विराट कोहली (Virat Kohli) को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया. अब भारत 23 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज पुणे में करेगा.

 





Source link