- Hindi News
- Mp
- Local
- Rewa
- Farmers’ Strike In Rewa Karhia Mandi Continued Even On 78th Day; Continuously Running Anchor
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविवार को धरने पर बैठे किसान नेता।
- रविवार को किसान नेता त्रिनेत्र शुक्ला के नेतृत्व में दिया गया धरना
संसद द्वारा पारित किसान बिल का विरोध देशभर में जारी है। विभिन्न किसान संगठन दिल्ली आंदोलन के समर्थन में गांव से लेकर शहर तक विरोध जता रहे है। इसी कानून को वापस लेने के लिए करहिया मंडी रीवा में 78वें दिन रविवार को भी अनशन जारी रहा। संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने बताया कि रीवा का आंदोलन इन दिनों देश प्रदेश में चर्चा का विषय है। दो महीने से ज्यादा अनवरत प्रदर्शन के कारण ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बीते रविवार को सभा कर किसानों में जोश भरा था। टिकैत ने कहा था कि रीवा के किसान अपने जिला समेत दिल्ली के आंदोलन में तन, मन, धन का सहयोग दे रहे है। अगर इसी तरह किसानों का जोश कायम रहा तो वो दिन दूर नहीं जब मोदी सरकार तीनों किसान बिल को वापस लेगी। वहीं मंडी प्रांगण से ही चार दिन पहले एक किसान की बेटी का विवाह हुआ। इसके बाद से अब किसान और जागरूक होकर समर्थन दे रहे है।
बताया गया कि दूरदराज से आंदोलन में शामिल होने आए किसानों के लिए अनवरत लंगर जारी है। धरना स्थल में कोई किसान भूखा न रहे, ऐसे में सभी का सहयोग लेकर लंगर चलाया जा रहा है। किसानों ने कहा है कि बिल वापसी के बाद ही घर वापसी होगी, वरना हम लोग मंडी में ही डटे रहेंगे। 78वें दिन का आंदोलन किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष त्रिनेत्र शुक्ला के नेतृत्व में किया गया। जहां पर किसान विजय सिंह, शिवेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह, रमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, नागेंद्र सिंह, रामनरेश श्रीवास्तव, मनोज विश्वकर्मा धरने में मौजूद रहे।