- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Kishore Was Absconded From Snatching The Mobile, Eight Mobile Robberies Were Revealed, The Scooty Bike Used In The Incident Was Seized
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लुटेरों से गोहलपुर पुलिस ने आठ मोबाइल जब्त किए।
- गोहलपुर पुलिस का खुलासा, अधारताल व पनागर में हुई लूट का भी खुलासा
- वारदात में प्रयुक्त स्कूटी के नंबर से पुलिस लुटेरों तक पहुंची
गोहलपुर पुलिस रविवार को तीन शातिर लुटेरों को दबोचा है। तीनों की निशानदेही पर लूट के आठ मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त स्कूटी जब्त कर लिया है। आरोपी स्कूटी नंबर के आधार पर पकड़े गए। तीनों 18 मार्च की रात कपड़े की दुकान से लौट रहे सेल्स वर्कर का मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। तीनों से गोहलपुर, अधारताल व पनागर में हुई कुल आठ मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा हुआ। वहीं एक पॉकेटमार से भी तीन मोबाइल जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार रद्दी चौकी निवासी सुमित केटव नरघैया में कपड़े की दुकान में काम करता है। 18 मार्च की रात 10.30 बजे पैदल मोबाइल पर बात करते हुए लौट रहा था। तभी लाल स्कूटी सवार तीन बदमाश उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। अधारताल की ओर भागते हुए बदमाशों की स्कूटी नम्बर एमपी 20 एसएस 2947 सुमित ने नोट कर लिया। इसी नंबर के आधार पर गोहलपुर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
तीनों आरोपियों को पुलिस ने एक-एक कर दबोचा
गोहलपुर टीआई रविंद्र कुमार गौतम के मुताबिक स्कूटी नंबर के आधार पर हनुमान मंदिर के पास अधारताल निवासी आर्यन बघेल को दबोचा। उसने साथी राजा साहू और राहुल विश्वकर्मा के साथ मिलकर लूट की बात स्वीकार की। पुलिस ने उक्त दोनों को भी दबोच लिया। आर्यन से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त स्कूटी जब्त कर लिए।
तीनों ने शांतिनगर जिम के पास से एक, शांति नगर काली मंदिर के पास से दो मोबाइल छीनना बताया। राजा के पास से तीन मोबाइल जब्त किए। वहीं राहुल विश्वकर्मा ने अधारताल तालाब के पास व पनागर में भी दो मोबाइल लूट स्वीकार किया। उक्त दोनों मोबाइल राहुल से जब्त किए गए। पुलिस ने राहुल से वारदात में प्रयुक्त बाइक एमपी 36 एमबी 7265 जब्त किए।
उधर, जेबकतरे से चोरी के तीन मोबाइल जब्त
गाेहलपुर पुलिस ने राहगीरों को मोबाइल दिखाकर बेचने की बात कर रहे एक युवक को दबोचा। युवक पानी की टंकी के पास रहने वाला राहुल चौधरी था। उसकी तलाशी में तीन मोबाइल जब्त किए। पूछताछ में राहुल ने बताया कि तीनों मोबाइल छह महीने पहले रद्दी चौक, तीन महीने पहले गाेहलपुर सब्जी मंडी से और ढाई माह पूर्व एक व्यक्ति की जेब से चुराया था। पुलिस ने तीनों मोबाइल जब्त करते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।