- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh Lockdown, Shivraj Singh Chouhan Update; Indore Bhopal (MP) Coronavirus Cases 23 March Latest News
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले सात दिन तक प्रदेश में इसी तरह सुबह 11 बजे और शाम को 7 बजे साइरन बजेगा।
- अपील- मास्क पहने और जो न पहने उन्हें भी पहनने के लिए टोके
- सीएम के कहने बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका
मध्यप्रदेश में कोरोना विस्फोट हुआ है। पहली बार एक दिन में इस साल के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। मंगलवार को जारी रिपोर्ट में प्रदेश में कुल 1502 नए केस सामने आए हैं। इनमें से अकेले भोपाल में ही 362 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसी नौबत न आने दें, जिससे उन्हें दोबारा लॉक डाउन जैसे सख्त कदम उठाने पड़े।
अभी सिर्फ इससे बचने का सबसे कारगार और अच्छा रास्ता मास्क की है। मध्यप्रदेश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। हमने अगर जरा और लापरवाही की, तो हमें पुराने दिनों की तरह सख्ती करना करना पड़ेगा। यह न तो हमारे लिए और न आपके लिए अच्छा होगा। अब हम इस बंद को झेलने के लिए सक्षम नहीं हैं।
हम बर्बाद हो जाएंगे, अगर दोबारा बंद करना पड़े। अभी सिर्फ रविवार का ही बंद हम बड़ी मुश्किल से झेल पा रहे हैं। यह बात शिवराज ने चौक बाजार स्थित दुकानों के सामने गोले बनाते समय कही। हालांकि इस दौरान शिवराज खुद लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का कहते रहे, लेकिन कार्यक्रम के दौरान यह नजर नहीं आया।
भोपाल में 400 के पास पहुंचा आंकड़ा
भोपाल में कोरोना के आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया है। यह गंभीर संकट का संकेत है। हमकों सावधान रहना होगा। अपने लिए, अपनों के लिए, अपने परिवार के लिए, अपने शहर के लिए अपने प्रदेश और देश के लिए। यह कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ। यह हवा में मौजूद है। यह सिर्फ अपने यहां नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी। वहां की स्थिति तो 30 से 35 हजार के पार पहुंच गई है। अगर हम नहीं संभले तो स्थिति भयाभय हो जाएगी।
सात दिन तक लगातार साइरन बजेगा
आज हमने साइरन बजाकर यह संदेश देने का प्रयास किया है कि कोरोना अभी जिंदा है। वह मरा नहीं है। अगले एक सप्ताह तक इसी तरह साइरन बजाया जाएगा, लेकिन किसी को रुकना नहीं है। सिर्फ यह ध्यान रखना है कि कोरोना अभी मरा नहीं है। हम सावधानी बरतकर ही उससे जीत सकते हैं। अगर कोई ऐ सोचता है कि उसे तो अब तक नहीं हुआ, तो आगे नहीं होगा। ऐसा नहीं है। मास्क पहने और अपनी और अपनों की सुरक्षा करें। वायरस रहेगा, लेकिन उससे बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है। हर एक को इसके लिए आगे आना होगा।