कोरोना के लिए जागरूकता: अधिकारी उतरे सड़कों पर, दुकानों पर बनाए गोले, नियम तोड़ने पर काटा तालान

कोरोना के लिए जागरूकता: अधिकारी उतरे सड़कों पर, दुकानों पर बनाए गोले, नियम तोड़ने पर काटा तालान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाजारों में कार्रवाई करते अधिकारी।

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों की रोकथाम के लिए सायरन बजाओ अभियान के साथ ही एक बार फिर कलेक्टर गोपाल चंद्र डांड और एसपी गौरव तिवारी सड़कों पर उतरे। इस बार नाहरपुरा, डालू मोदी बाजार, न्यू क्लॉथ मार्केट, गणेश देवरी और तोपखाना क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए अधिकारियों ने लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों और अन्य लोगों पर कार्रवाई की है।

कलेक्टर ने बाजार क्षेत्र में स्थित 2 बैंकों के कार्यालयों में भी निरीक्षण किया, जहां बैंकों के कर्मचारी ही बिना मास्क के पाए गए जिन पर स्पॉट फाइन करते हुए कलेक्टर ने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की नसीहत दी।

बैंकों में बिना मास्क लगाए बैठे कर्मचारियों को फटकार
पैदल मार्ग पर बाजार क्षेत्र में निकले कलेक्टर और एसपी ने बाजार क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया और एसबीआई बैंक के कार्यालय में पहुंचकर वहां बिना मास्क के बैठे कर्मचारियों को फटकार लगाई। यही नहीं, स्पॉट फाइन भी लगाया। खास है, दोनों ही बैंकों में मौजूद ग्राहकों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था, लेकिन बैंक के कर्मचारी ही बिना मास्क के बैठे नजर आए। इस पर कलेक्टर ने कर्मचारियों पर स्पॉट फाइन करते हुए कहा, आगे से बिना मास्क के कर्मचारी नजर आया, तो शाखा सील की जाएगी। कलेक्टर ने कहा, जब तक मामलों में कमी नहीं आ जाती, तब तक कार्रवाई जारी रहेगी।

दुकानों के बाहर बनाए गोले

पैदल मार्च लेकर बाजार क्षेत्र में पहुंचे कलेक्टर और एसपी ने नाहरपुरा क्षेत्र में दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए। आसपास के दुकान संचालकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए गोले बनाने का संदेश दिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link