Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बाइक में टक्कर मारने के बाद बोलेरो भी पलट गई।
मंगलवार शाम करीब 5 बजे बैतूल-छिंदवाड़ा रोड पर खूनाझिर गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने जा रहे बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है, बोलेरो और बाइक दोनों ही गाड़ियां सांवरी तरफ से छिंदवाड़ा की ओर आ रही थी। बोलेरो ने टर्निंग के पास अनियंत्रित होकर सामने जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर बैठे महेंद्र सिंह ठाकुर ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं, बाइक चालक भी घायल हो गया। घटनास्थल से कुछ दूर बोलेरो भी पलट गई। इससे वह भी घायल हो गया। मोहखेड़ थाने के एसआई अनिल उईके ने बताया, सुनसान सड़क पर हादसे में घायल बाइक सवार और बोलेरो चालक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।