Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओमती पुलिस ने शातिर वाहन चोर से पांच चोरी की बाइक जब्त किए।
- चोरी की बाइक से घूमते हुए पकड़ा गया, तो अन्य बाइकों की हुई बरामदगी
- ओमती पुलिस ने भंवरताल के पास से आरोपी को दबोचा, ओमती ,गोरखपुर , केंट ,ग्वारीघाट क्षेत्र से चुराई थी बाइक
ओमती पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचा। उसकी निशानदेही पर पांच नई तो एक कबाड़ हो चुकी बाइक जब्त हुई। आरोपी चोरी की एक बाइक से घूम रहा था। पुलिस ने भंवरताल पार्क के पास दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ओमती सहित गोरखपुर, केंट व ग्वारीघाट क्षेत्र से चुराई गई अन्य दो पहिया वाहनों को जब्त कराया।
जानकारी के अनुसार ओमती पुलिस की गिरफत में आया शातिर वाहन चोर आजाद वार्ड पनागर निवासी सूरज कुशवाहा है। 29 वर्षीय सूरज ने बताया कि बेटी बीमार हुई थी। उसके पास पैसे नहीं थे। तब एक बाइक चुरा कर बेचा। इसके बाद फिर बाइक चुराकर बेचने लगा।
शहर से चुराकर ग्रामीण क्षेत्र में गिरवी रख देता था
आरोपी शहर में घूम-घूम कर बाइक चुराता था और ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 15 हजार रुपए में गिरवी रख देता था। आरोपी ने ओमती, गोरखपुर, ग्वारीघाट व केंट क्षेत्र से कुल छह बाइक चुराने की बात स्वीकार है। एक बाइक कबाड़ हो चुकी है। दो बाइक के इंजन निकाल कर वह बेच चुका था। वहीं चोरी के जब्त बाइकों का वह नंबर प्लेट बदल देता था।
चोरी की बाइक से घूमते हुए पकड़ा गया, नहीं पेश कर पाया दस्तावेज
टीआई ओमती एसपीएस बघेल के मुताबिक आरोपी भंवरताल पार्क के पास चोरी की बाइक से घूमता हुआ मिला। पूछताछ के दौरान वह बाइक के दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। सख्ती दिखाने पर उसने बाइक एमपी 20 एमक्यू 1913 को 14 अक्टूबर 2020 को ओमती क्षेत्र से चुराना बताया।
चोरी के बाद उसने बाइक का नंबर बदलकर एमपी 20 एमएन 4383 कर लिया था। पुलिस चेचिस नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिकों का पता लगाने में जुटी है। खुलासे में एएसआई हृदयनारायण पाण्डेय, अमर सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, राजकुमार, आरक्षक निखलेश, राजेन्द्र, रूस्तम की भूमिका रही।