युवक ने की आत्महत्या: युवक सुसाइड नोट लिखकर मालगाड़ी के सामने कूदा, भाई ने आरोप लगाया चिटफंड कंपनी ने नौकरी पर रख तनख्वाह नहीं दी

युवक ने की आत्महत्या: युवक सुसाइड नोट लिखकर मालगाड़ी के सामने कूदा, भाई ने आरोप लगाया चिटफंड कंपनी ने नौकरी पर रख तनख्वाह नहीं दी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • The Young Man Jumped In Front Of The Goods Train By Writing A Suicide Note, The Brother Alleged That The Chit Fund Company Did Not Give Salary On The Job

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लालपुल-जयसिंहपुरा रेलवे क्रासिंग के समीप नीलगंगा का युवक मालगाड़ी के सामने कूद गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। युवक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला जिसमें लिखा था कि अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं, घरवालों को परेशान न किया जाए।

नीलगंगा के समीप राजेंद्रनगर निवासी आयुष देशमुख 22 साल बुधवार सुबह नौ बजे घर से काम पर जाने का कहकर निकला था। शाम को घरवालों को उसके मालगाड़ी के सामने कूदने की सूचना मिली। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान आयुष के भाई अविनाश देशमुख ने आरोप लगाया कि उसके भाई की मौत के लिए मक्सी रोड के समीप संचालित होने वाली इंटरनेशिया कंपनी जिम्मेदार है।

वह कंपनी में जॉब का बोलकर घर से जाता था और उक्त कंपनी ने उसे तनख्वाह तक नहीं दी बल्कि उसे कर्जजार बना दिया। मेरा भाई ब्याज पर पैसा लेने लगा था। शायद वह बहुत ज्यादा डिप्रेशन में था और इसी वजह से उसने यह कदम उठा लिया। इधर जीआरपी थाना के अधिकारियों ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जाएगी। परिजनों के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link