नई दिल्ली. इंग्लैंड के 24 वर्षीय मैट पार्किंसन पुणे में होने वाले दूसरे वनडे मैच में खेल सकते हैं. इस लेग स्पिनर को आदिल राशिद की जगह मौका दिया जा सकता है. पिछले साल वनडे में डेब्यू करने वाले पार्किंसन ने अब तक दो मैच खेले हैं. यह खिलाड़ी इंग्लैंड के 14 सदस्यीय वनडे टीम में शामिल होते ही गलत वजहों से चर्चा में आ गया है. पार्किंसन के पुराने ट्वीट जो उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर किए थे वो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. (फोटो साभार-mattyparky96)