नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 मार्च (शुक्रवार) को खेला जाएगा. पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 66 रनों से मात दी थी. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम टेस्ट और टी20 की तरह दूसरा मुकाबला जीतकर वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टी20 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को वनडे डेब्यू का मौका मिल सकता है.
मौसम का हाल: मंगलवार के मौसम की बात करें तो दिन गर्म रहने की संभावना है. तापमान 25 प्रतिशत नमी के साथ 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हालांकि बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है, मगर दोपहर में कुछ बादल छाए रह सकते हैं.
पिच रिपोर्ट: पुणे का विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल है. सीमर्स को कुछ मदद मिल सकती है. जैसे- जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स मुकाबले में प्रभावी होंगे. मगर पूरी तरह से ये विकेट बल्लेबाजों के लिए मददगार है. इस मैदान पर 50 प्रतिशत मुकाबले लक्ष्य हासिल करते हुए जीते गए हैं. इसीलिए माना जा रहा है कि टॉस से मैच का परिणाम अधिक प्रभावित नहीं होगा. पहले मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों ने नौ विकेट झटके. इस मैच में कुल 15 विकेट गिरे थे जिसमें सिर्फ एक विकेट ही स्पिनर को मौका मिला था.कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला दूसरा वनडे मैच 26 मार्च (शुक्रवार) को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा
कितने बजे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. टॉस दोपहर 1 बजे होगा.
कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो टीवी और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.
इंग्लैंड की टीम: ऑयन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान.