लक्ष्मण ने कहा है कि अभी पृथ्वी शॉ को अपने मौके के लिए इंतजार करना होगा.
(Prithvi Shaw/Instagram)
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अच्छा प्रदर्शन किया है. टॉप आर्डर में रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल के होते हुए जबरदस्त मुकाबला है.
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अच्छा प्रदर्शन किया है. टॉप आर्डर में रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल के होते हुए जबरदस्त मुकाबला है. लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, ”मुझे लगता है पृथ्वी शॉ ने मुंबई के कप्तान के रूप में शानदार परफॉर्म किया और विजय हजारे ट्रॉफी जीती. उन्हें वनडे टीम का हिस्सा होना चाहिए, लेकिन चयनकर्ता जिस तरह टीम चुन रहे हैं उससे लगता है कि उनके लिए लंबी लाइन है.”
IND VS ENG: चोट के बावजूद दूसरा वनडे खेलेंगे ऑयन मॉर्गन? जानिये इंग्लैंड की संभावित Playing 11
वीवीएस लक्ष्मण बोले-सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में जगह पाने के हकदारउन्होंने आगे कहा कि अभी पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल से पीछे हैं. रोहित शर्मा के साथ वह पहली पसंद हैं. लक्ष्मण ने कहा, ”मुझे भरोसा है कि पृथ्वी शॉ को मौका मिलेगा. उनकी तकनीक से मैं बहुत प्रभावित हूं. विजय हजारे में वह कंसीस्टेंट अच्छा खेलते रहे. वह विनर हैं, उन्हें मौका जरूर मिलेगा.”
बता दें कि शुभमन गिल ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावित किया था. उन्होंने 6 पारियों में 259 रन बनाए थे. इसमें एक शानदार अर्द्धशतक था. फाइनल टेस्ट में बनाया गया यह अर्द्धशतक गाबा में भारत की जीत की वजह बना था. रोहित शर्मा के साथ उन्होंने शानदार ओपनिंग साझेदारियां की. शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टीम के सदस्य हैं, लेकिन अभी उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाया गया है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने इस मैच में ओपनिंग की थी. पहला वनडे भारत आसानी से 66 रन से जीत गया था.