नई दिल्ली: क्रिकेट के इतिहास में कई महान खिलाड़ी हुए हैं, जिनकी जिंदगी में अगर सबसे ज्यादा कुछ मायने रखता है तो वो है उनका खेल. क्रिकेटर्स मैदान को ही अपनी कर्मभूमि मानते हैं. लेकिन इस खेल के इतिहास में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट के मैदान से की और जिंदगी की आखिरी सांस भी क्रिकेट के मैदान पर ही ली. कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर ऐसे हादसे हो जाते हैं जिनकी वजह से खिलाड़ी को अपनी जान तक गवानी पड़ जाती है. तो चलिए आज की स्टोरी में हम आपको ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए मौत हो गयी.
1. फिलिप ह्यूज
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की साल 2014 में शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान मृत्यु हो गई थी. उस मुकाबले में सीन एबॉट ने बाउंसर फेंकी जो सीधे ह्यूज के सिर पर लगी थी, जिसके बाद ह्यूज मैदान पर लड़खड़ाते हुए गिर गए. इस हादसे के बाद ह्यूज 3 दिन तक कोमा में रहे और 27 नवंबर को उनकी मौत हो गई. उस वक्त फिलिप ह्यूज की उम्र सिर्फ 26 साल थी.
2. विल्फ स्लैक
इंग्लैंड के विल्फ स्लैक का साल 1989 में एक घरेलू मुकाबले के दौरान निधन हो गया था. इस मैच के दौरान स्लैक अचानक नीचे गिरे और वहीं उनकी मौत हो गई. इससे पहले वाले मैच में भी स्लैक दो बार बेहोश हो चुके थे. हालांकि डॉक्टर्स को भी उनकी मौत का कारण मालूम नहीं चल पाया. जिस वक्त उनका निधन हुआ तब उनकी उम्र सिर्फ 34 साल थी.
3. जुल्फिकार भट्टी
पाकिस्तानी क्रिकेटर जुल्फिकार भट्टी एक घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उनके सीने पर गेंद लगी और भट्टी जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें हॉस्पीटल ले जाया गया, लेकिन वहां जाते ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उस वक्त जुल्फिकार की उम्र महज 22 साल थी.
4. रमन लांबा
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रमन लांबा एक मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे थे, उस वक्त गेंद उनके सिर पर आकर लगी और लांबा वहीं बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया मगर तब तक वो दुनिया को अलविदा कह चुके थे. मृत्यु के वक्त उनकी उम्र 38 साल थी.
5. रिचर्ड ब्यूमोंट
इंग्लैंड के रिचर्ड ब्यूमोंट साल 2012 में खेल के मैदान पर हार्ट अटैक की वजह से दुनिया को अलविदा कह गए थे. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 33 साल थी.