इंदौर एयरपोर्ट पर शहीद को श्रद्धांजलि: सियाचिन में अचानक बर्फ धंसने से शहीद हुए थे नागदा निवासी बादल सिंह, 27 हजार फीट ऊंचे ग्लेशियर पर थी तैनाती

इंदौर एयरपोर्ट पर शहीद को श्रद्धांजलि: सियाचिन में अचानक बर्फ धंसने से शहीद हुए थे नागदा निवासी बादल सिंह, 27 हजार फीट ऊंचे ग्लेशियर पर थी तैनाती


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Badal Singh, Resident Of Nagda, Who Was Martyred Due To Sudden Snowfall In Siachen, Was Posted On 27 Thousand Feet High Glacier

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर एयरपोर्ट पहुंची शहीद बादल सिंह चंदेल की पार्थिव देह। सियाचिन में बर्फ धंसने से गई थी जान।

  • 31 दिसंबर को कार्यकाल पूरा होने पर सेना ने एक्सटेंशन पर प्रमोट किया

15 कुमाऊं रेजीमेंट के नायक बादल सिंह चंदेल बुधवार सुबह अचानक बर्फ धंसने से सियाचिन में शहीद हो गए। वे 27 हजार फीट ऊंचे ग्लेशियर पर तैनात थे। शुक्रवार रात को उनकी पार्थिव देह इंदौर एयरपोर्ट पहुंची, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

उज्जैन जिले के नागदा निवासी शहीद बादल सिंह चंदेल के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और साढ़े तीन साल का बेटा है। उनकी शहादत से पूरे शहर में शोक का माहौल है।

2004 में सेना में भर्ती हुए

बादल सिंह चंदेल वर्ष 18 जून 2004 में आर्मी में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग रानीखेत में थी। बादल सिंह ने ढाई साल तक शांति सेना में शामिल होकर दक्षिण अफ्रीका में भी सेवा दी थी। 17 साल तक अलग-अलग जगह पोस्टेड रहे। बादल सिंह हाल में जनवरी में ही नागदा आए थे। 13 फरवरी को ही वापस ड्यूटी पर गए थे। इसके बाद उन्हें सियाचिन में 27 हजार फीट ऊंचे ग्लेशियर पर तैनात किया गया था।

तीन साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार बादल सिंह का विवाह 2017 में ही हुआ था। उनका बेटा भी है। वह अपने पीछे माता-पिता और पत्नी समेत बेटा विवान छोड़ गए हैं। जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को उनका कार्यकाल पूरा हो गया था, लेकिन सेना द्वारा उन्हें एक्सटेंशन पर प्रमोट किया गया था। इसके बाद उनकी ड्यूटी सियाचिन में लगाई गई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link