- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Two Miscreants Riding The Bike Stopped The Young Man And Suddenly Stabbed The Chain By Stabbing Him With A Knife.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोराबाजार पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया।
- गोराबाजार क्षेत्र के मिलिट्री डेयरी गेट के सामने बदमाशों ने दी लूट की वारदात को अंजाम
- पीड़ित युवक को घायल हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया
बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने मिलिट्री डेयरी के सामने बाइक सवार युवक पर चाकू से हमला कर सोने की चेन छीन ले गए। युवक को घायल हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज से लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गौर निवासी 36 वर्षीय राशिद खान शुक्रवार रात को बाइक से घर लौट रहा था। रात 8.40 बजे के लगभग वह मिलिट्री डेयरी फॉर्म गेट के सामने पहुंचा था, तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश अचानक उसकी बाइक के सामने आ गए। राशिद के मुताबिक वह गिरते-गिरते बचा। बाइक रोक कर वह खड़ी कर रहा था।
अचानक बदमाशों ने चाकू से वार कर दिया
तभी दोनों बदमाशों ने उस पर चाकू से वार कर दिया। उसके गले से सोने की चेन व अंगूठी छीन कर तेजी से गोराबाजार की ओर भाग निकले। राहगीरों की सूचना पर पहुंची गोराबाजार पुलिस ने राशिद को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने राशिद की शिकायत पर चाकू से वार कर घायल करने और लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
25-30 वर्ष रही होगी बदमाशों की उम्र
राशिद ने पुलिस को बताया कि आरोपियों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच रही होगी। दोनों युवकों ने चेहरे पर नकाब पहन रखा था। दोनों गौर की ओर ही तेजी से निकल गए। गोराबाजार थाने से मिलिट्री डेयरी के बीच रास्ता भी सूनसान रहता है। वहीं स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलती है। इसी का बदमाशों ने भी फायदा उठाया। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने CCTV फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए हैं।