दतिया में चिरूला थाना प्रभारी सड़क हादसे में घायल: रात 12 बजे थाना प्रभारी निकली थी गश्त पर, रेत से भरे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, उपचार के लिए झांसी रेफर

दतिया में चिरूला थाना प्रभारी सड़क हादसे में घायल: रात 12 बजे थाना प्रभारी निकली थी गश्त पर, रेत से भरे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, उपचार के लिए झांसी रेफर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Datia
  • The Police Station In charge Had Gone Out On Patrol At 12 O’clock In The Night, A Tractor Filled With Sand Collided, Jhansi Referred For Treatment.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दतिया17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • मौके से ट्रैक्टर चालक फरार

दतिया जिले की चिरूला थाना प्रभारी भूमिका दुबे शनिवार-रविवार मध्य रात सड़क हादसे में घायल हो गई। वे सड़क हादसे में उस समय घायल हुई जब वो चिरूला से ग्वालियर हाईवे की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे रेत के ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस घटना में थाना प्रभारी और आरक्षक गंभीर रुप से घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए झांसी रेफर किया गया है।

दतिया जिले की एमपी और यूपी सीमा जोड़ने वाले थाना चिरूला में पदस्थ थाना प्रभारी भूमिका दुबे शनिवार की रात करीब 12 बजे ग्वालियर झांसी हाईवे पर जा रही थी, तभी सामने से गलत साइड से आ रहे रेत से भरा ट्रैक्टर और ट्रॉली ने टक्कर मार दी। यह घटना ग्वालियर झांसी हाईवे के कस्तूरी गार्डन पटवारी फार्म के पास की है। दुर्घटना बहुत तेज थी जिससे थाना प्रभारी के सिर में चोट आई है। इसके बाद थाना प्रभारी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद झांसी के लिए रेफर कर दिया।

उप निरीक्षक से पदोन्नत होकर बनी निरीक्षक

चिरुला थाना प्रभारी भूमिका दुबे जिले की चर्चित थाना प्रभारी है। जिले के गई अपराधों को खाेलने में अहम हिस्सा निभा रही है। वे उप निरीक्षक से पदोन्नत होकर निरीक्षक बनी है। वो रात में पटवारी फार्म के पास से होकर कहां जा रही थी यह जानकारी नहीं लग सकी है।

खबरें और भी हैं…



Source link