आज से होगा रंगोत्सव का आगाज: बुआ होलिका की गोद में भक्त प्रहलाद को बैठा सजाई झांकी, दहन की तैयारी पूरी, हुड़दंग मचाने पर होगी कार्रवाई

आज से होगा रंगोत्सव का आगाज: बुआ होलिका की गोद में भक्त प्रहलाद को बैठा सजाई झांकी, दहन की तैयारी पूरी, हुड़दंग मचाने पर होगी कार्रवाई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सागर में बुआ होलिका की गोद में भक्त प्रहलाद को बैठाकर झांकी तैयार की गई।

  • भीतर बाजार में होलिका दहन के लिए झांकी बनाई, शहर में 200 स्थानोंं पर जलेगी होली, कोरोना गाइडलाइन का करेंगे पालन

पांच दिवसीय रंगोत्सव का आगाज आज होलिका दहन के साथ होगा। इस बार होलिका दहन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। शुभ मुहूर्त में रात 10 बजे के पहले शहर के सभी स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। क्योंकि रात 10 बजे से शहर में नाइट लाकडाउन शुरू होगा। होली पर्व पर इस बार भी कोरोना संक्रमण का खतरा है। इस कारण प्रशासन ने होली पर्व घरों में रहकर परिवार के साथ मनाने की अपील की है।

प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की बात लोगों से कही है। इसके चलते आयोजकों ने होलिका दहन का स्वरूप छोटा किया है। ताकि कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन किया जा सके और परंपरा भी बनी रहे। रविवार को भीतर बाजार में होलिका दहन की तैयारी की गई। यहां आयोजकों ने बुआ होलिका की गोद में भक्त प्रहलाद को बैठाकर झांकी तैयार की गई। रात 8 बजे भीतर बाजार में होलिका दहन किया जाएगा।

मुहूर्त में होगा होलिका दहन, पुलिस रहेगी तैनात

होली पर्व पर रविवार रात होलिका दहन किया जाएगा। पंडित शिवप्रसाद तिवारी के अनुसार इस बार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम 6.37 बजे से रात 8. 56 बजे तक का है। इधर, होलिका दहन कार्यक्रमों को लेकर पुलिस व प्रशासन ने तैयारी कर ली है। टीमें गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात की है। यह टीमें होलिका दहन के दौरान लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएंगी। साथ ही लोगों को घरों में रहकर होली खेलने के लिए जागरूक करेंगी।

धुलेंडी पर सड़क पर निकले तो होगी कार्रवाई

सागर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने रोकथाम के लिए होली पर्व पर हुड़दंग मचाने और भीड़ लगाने वालों पर सख्ती की योजना बनाई है। 29 मार्च को धुलेंडी खेली जाएगी। सोमवार को पुलिस टीमें शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी। इस दौरान बगैर किसी कारण यदि कोई सड़कों पर हुड़दंग मचाते या घूमते मिला तो पुलिस बाइक जब्त कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link