लॉकडाउन की सख्ती से सड़कों पर सन्नाटा: गली-चौराहे पर बैठी पुलिस, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी, बंदिशों में जलेगी होलिका, होली भी मनाना होगा घर में

लॉकडाउन की सख्ती से सड़कों पर सन्नाटा: गली-चौराहे पर बैठी पुलिस, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी, बंदिशों में जलेगी होलिका, होली भी मनाना होगा घर में


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Police Sitting At Street crossroads, Police Monitoring At Ruckus, Holika Will Burn In Restrictions, Holi Will Also Be Celebrated In The House

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार को शहर में 134 चैकिंग प्वाइंट और 22 फिक्स प्वाइंट बनाकर चैकिंग की जा रही है।

  • लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कार्रवाई, हाेलिका दहन में पांच-पांच की संख्या में हो सकेंगे शामिल
  • शहर में 14 अस्थाई पुलिस चौकियां बनाई गई, 22 स्टापर चैकिंग प्वाईट, 130 फिक्स प्वाइंट बनाए गए

शहर में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस सख्ती बरत रही है। हर आने-जाने वाले वालों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। बेवजह निकलने वालों का चालान बनाया जा रहा है। रविवार को पुलिस की सख्ती के चलते शहर की अधिकतर मार्ग सन्नाटे में दिखे। जहां आम दिनों में तिल रखने की जगह नहीं होती थी, वहां की सड़कों भी सन्नाटे में चौड़ी दिख रही थी। कोरोना प्रोटोकाल तोड़ कर निकले 600 के लगभग लोगों के चालान कट चुके थे।

कोरोना संक्रमण के कारण होलिका और सोमवार को होली में भी खुला माहौल नहीं मिल पाएगा। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए शहर में 14 अस्थाई पुलिस चौकियां बनी हैं। इसमें प्रभारी अधिकारी के साथ पर्याप्त बल तैनात किया गया है। वहीं 22 स्टापर चैकिंग प्वाइंट, 130 फिक्स प्वाइंट लगाए गए हैं। लॉकडाउन का गली-मोहल्ले के अंदर भी सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए 72 पेट्रोलिंग मोबाइल की अतिरिक्त मोबाईलों को लगाया गया है। 22 थाना प्रभारी, 30 डायल-100 और चीता व चार्ली मोबाइल टीमों को भी शहर में अपने-अपने क्षेत्र में घूम रहे हैं।
सादे कपड़ों में भी पुलिस जवानों की संवेदनशील क्षेत्राें में लगाई है ड्यूटी
सादे कपड़ों में भी कर्मियों को सूचनाएं जुटाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में लगाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त मोबाईलों को लगाया गया है। वहीं संवेदनशील गांवों व स्थानों पर फिक्स प्वाइंट लगे हैं। इसके लिए कुल 2000 का बल लगाया गया है। सोमवार को होली के दिन जिले में करीब 550 वाहनों से पेट्राेलिंग होगी। इसमें पुलिस के साढ़े 3 सौ वाहन होंगे और दो सौ वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में रिजर्व बल रखा गया है। ग्रामीण थानों में भी व्यापक इंतजाम जुटाए गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों से शराब खरीद कर ला रहे लोग
लॉकडाउन के चलते रविवार को शराब की दुकानें भी बंद है। सोमवार को होली के चलते दुकानें बंद रहेंगी। लगातार दो दिन दुकानें बंद होने के चलते तस्करों की चांदी है। रविवार को एक तरफ जहां शहर की शराब की दुकानें बंद रहीं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे शहर के लोगों ने धड़ल्ले से शराब खरीदी और साथ लेकर लौटे।

शहर में सिर्फ नौ पेट्रोल पंप ही खुले हैं। अन्य सभी बंद रखे गए हैं।

शहर में सिर्फ नौ पेट्रोल पंप ही खुले हैं। अन्य सभी बंद रखे गए हैं।

शहर में नौ पेट्रोल पंप खुले, अन्य रहे बंद
लोगों की परेशानी को देखते हुए कलेक्टर ने शहर में नौ अलग-अलग क्षेत्रों में एक-एक पेट्रोल पंप खुले रहने की अनुमति थी। इसमें सदर, राइट टाउन, ग्वारीघाट रोड, मेडिकल कॉलेज नागपुर रोड, कृषि उपज मंडी के सामने, रद्दी चौकी , कटनी रोड बायपास चौराहा, पुराना बस स्टैंड , करौंदी रांझी के पेट्रोल पंप ही खुले रहे। अन्य सभी पंप बंद हैं।

दो दिन में जिले में 331 नए संक्रमित आए, चार की मौत
शहर में लॉकडाउन लगाना प्रशासन की मजबूरी बन गई है। पिछले दो दिनों में जिले में कोरोना के कुल नए 331 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं चार लोगाें की मौत हो चुकी है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 153 रही। शनिवार को जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1083 पहुंच गई।

सराफा में होलिका सैनिटाइजर और मास्क का संदेश दे रहीं।

सराफा में होलिका सैनिटाइजर और मास्क का संदेश दे रहीं।

होलिका भी बंदिशों के बीच जलेगी
रविवार आज जलने वाली होलिका के लिए प्रशासन ने पांच-पांच के समूह को ही अनुमति दी है। शहर में होलिका की प्रतीक मूर्तियां बनाने वाले मायूस थे। प्रेमनगर निवासी सत्या चक्रवर्ती के मुताबिक हर साल उसकी तीन दुकानें मूर्तियों की लगती थी। इस बार कोरोना और लॉकडाउन के चलते एक दुकान लगाई पर इसके बावजूद बड़ी संख्या में मूर्तियां बच गई। निराश सत्या चक्रवर्ती मूर्तियां लेकर लौट गई।
500 से अधिक लोगों का बना चालान
लॉकडाउन में बेवजह निकलने वाले लोगों का पुलिस ने चालान बनाया। रविवार को शाम चार बजे तक पुलिस ने 500 से अधिक चालान बनाया था। इनसे जुर्माने के तौर पर 50 हजार रुपए से अधिक वसूला जा चुका है। शनिवार रात को नया मोहल्ला में आरएच चिकिन प्वाइंट होटल के मैनेजर अब्दुल जलील के खिलाफ धारा 188 , 269 भादवि तथा 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 3 महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। वहीं गढ़ा पुलिस ने बड़कुल होटल के बगल में मामाजी स्टोर नाम की फैंसी आइटम की दुकान के संचालक राजकुमार जैन के खिलाफ धारा 188 भादवि का प्रकरण दर्ज किया।

फोटो में देखे जबलपुर में लॉकडाउन का हाल-

कमानिया गेट पर सन्नाटे के बीच रिक्शा चालक जाते हुए।

कमानिया गेट पर सन्नाटे के बीच रिक्शा चालक जाते हुए।

शहर का सेंटर प्वाइंट तीन पत्ती चौक पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

शहर का सेंटर प्वाइंट तीन पत्ती चौक पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

चौराहों पर इस तरह का बेरीकेड व स्टॉपर लगाया गया है।

चौराहों पर इस तरह का बेरीकेड व स्टॉपर लगाया गया है।

लॉकडाउन के चलते नहीं बिकी होलिका की मूर्ति तो मायूस होकर ले जाते हुए महिला कारीगर।

लॉकडाउन के चलते नहीं बिकी होलिका की मूर्ति तो मायूस होकर ले जाते हुए महिला कारीगर।

घमापुर में सड़क पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है।

घमापुर में सड़क पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है।

शहर का नौदरा ब्रिज पर पुलिस चैकिंग करते हुए।

शहर का नौदरा ब्रिज पर पुलिस चैकिंग करते हुए।

गंजीपुरा में रविवार दोपहर की तस्वीर।

गंजीपुरा में रविवार दोपहर की तस्वीर।

खबरें और भी हैं…



Source link